आपके जीवन में राजयोग है या नहीं? इस आसान तरीके से करें पता

Dec 20, 2022

By: लवीना शर्मा

क्या होता है राजयोग?

ज्योतिषशास्त्र में कुछ योगों को राजयोग कहा गया है। ये एक शुभ योग होता है और जिनकी कुंडली में ये योग पाया जाता है उनका जीवन राजा के समान होता है।

Credit: iStock

क्या आपकी कुंडली में है राजयोग?

कुछ राज योग ऐसे होते हैं, जो व्यक्ति को राजगद्दी पर भी बैठा देते हैं। इसलिए लोगों के अंदर ये जानने की जिज्ञासा रहती है कि क्या उनकी कुंडली में राजयोग है या नहीं।

Credit: google

राजयोग का कैसे लगाएं पता?

कुंडली देखकर पता लगाया जा सकता है कि आपके जीवन में राजयोग है या नहीं? इसके अलावा आप अपना हाथ देखकर भी इस बारे में पता लगा सकते हैं।

Credit: google

क्या आपके हाथ में है ये चिन्ह?

अगर आपके हाथ के बीच में घोड़ा, पेड़, घड़ा, त्रिशूल या स्तम्भ का चिन्ह है तो ये आपकी कुंडली में राजयोग होने का संकेत देता है।

Credit: google

अगर मस्तिष्क रेखा हो ऐसी

यदि हाथ में मस्तिष्क रेखा साफ, स्पष्ट, गहरी, सीधी हो और वो गुरु पर्वत की तरफ झुकी हो तो ऐसे लोगों के जीवन में राजयोग हो सकता है।

Credit: google

हाथ में तिल

जिन लोगों के हाथ के मध्य भाग में गहरा तिल होता है वो किस्मत के धनी माने जाते हैं। इन्हें राजयोग जैसा सुख मिलता है।

Credit: iStock

हाथ में भाग्यशाली निशान

जिन लोगों के हाथ में धनुष, ध्वजा, माला, कमल, चक्र, आसन, रथ जैसी आकृति बनी होती है ऐसे लोगों को राजयोग का सुख मिलता है।

Credit: google

माथा हो ऐसा

यदि किसी व्यक्ति का माथा अधिक चौड़ा और विशाल हो, आंखें सुंदर हों, भुजाएं लंबी हों तो ऐसे व्यक्ति की लाइफ में राजयोग हो सकता है।

Credit: iStock

इन्हें मिलता है राजयोग का सुख

जिन लोगों के हाथ में सारे ग्रह पर्वत उभरे हुए हों, मस्तिष्क रेखा 2 शाखाओं में बटी हो, हाथ की छोटी उंगली नुकीली और लंबी हो और नाखूनों में चमक हो ऐसे व्यक्ति को राजयोग का सुख मिलता है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जिन महिलाओं के शरीर पर यहां होते हैं तिल, वो पाती हैं मां लक्ष्मी की कृपा

ऐसी और स्टोरीज देखें