जगन्नाथ रथ यात्रा 2023 की खूबसूरत तस्वीरें

लवीना शर्मा

Jun 20, 2023

20 जून से जगन्नाथ रथ यात्रा का आगाज हो चुका है।

Credit: Jagannath-Mandir

इस यात्रा में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और बलराम के रथ भ्रमण के लिए निकाले जाते हैं।

Credit: Jagannath-Mandir

कहते हैं वो लोग बड़े ही सौभाग्यशाली होते हैं जिन्हें इन रथों को खीचने का अवसर मिलता है।

Credit: Jagannath-Mandir

कहते हैं द्वापर युग में श्री कृष्ण की बहन सुभद्रा ने नगर भ्रमण करने की इच्छा जताई थी।

Credit: Jagannath-Mandir

जगन्नाथ यात्रा की खास बातें

तब भगवान जगन्नाथ और बलराम जी ने अपनी बहन को रथ में बैठाकर नगर घुमाया था।

Credit: Jagannath-Mandir

इस भव्य रथ यात्रा में शामिल होने के लिए दुनिया भर से लोग यहां आते हैं।

Credit: Jagannath-Mandir

ढोल, नगाड़ों और शंखध्वनि के साथ श्रद्धालु इन रथों को खींचते हैं।

Credit: Jagannath-Mandir

मान्यता है कि इस रथ यात्रा में शामिल होने से भक्तों के सारे कष्ट दूर हो जाते हैं।

Credit: Jagannath-Mandir

सबसे आगे बलराम जी का रथ बीच में सुभद्रा का रथ और आखिर में जगन्नाथ जी का रथ होता है।

Credit: Jagannath-Mandir

जगन्नाथ यात्रा का आरंभ करने के बाद तीनों रथों को गुंडिचा मंदिर में ले जाया जाता है।

Credit: Jagannath-Mandir

कहते हैं जो लोग इस रथ यात्रा में रथों को खींचते हैं उन्हें मोक्ष की प्राप्ति होती है।

Credit: Jagannath-Mandir

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इतना खूबसूरत था रावण का पुष्पक विमान, AI ने दिखाई तस्वीर

ऐसी और स्टोरीज देखें