Jan 4, 2024

​Jagannath Temple: जगन्नाथ पुरी के इन रहस्यों को जान आप भी हो जाएंगे हैरान

Jayanti Jha

ओडिशा में स्थित जगन्नाथ मंदिर भगवान विष्णु के अवतार भगवान जगन्नाथ का मंदिर है।

Credit: Social

जगन्नाथ धाम को धरती के बैकुंठ स्वरूप माना गया है।

Credit: Social

​800 साल पुराना​

800 साल से भी ज्यादा पुराने इस पवित्र मंदिर से जुड़ी ऐसी कई रहस्यमय और चमत्कारी बातें हैं जो हैरान कर देती हैं

Credit: Social

​धार्मिक मान्यता ​

​धार्मिक मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर की मूर्तियों में आज भी भगवान श्रीकृष्ण का दिल धड़कता है।​

Credit: Social

सनातन परंपरा में जगन्नाथ मंदिर को वैष्णव परंपरा का सबसे बड़ा तीर्थ स्थान माना जाता है।

Credit: Social

​दुनिया की सबसे बड़ी रसोई ​

कहा जाता है कि जगन्नाथ मंदिर में दुनिया की सबसे बड़ी रसोई है। रसोई का रहस्य ये है कि यहां भगवान का प्रसाद पकाने के लिए सात बर्तन एक के ऊपर एक रखे जाते हैं।

Credit: Social

​हवा समुद्र से जमीन की ओर चलती है​

मान्यता है कि मंदिर में दिन के समय हवा समुद्र से जमीन की ओर चलती है। जबकि शाम के समय हवा जमीन से समुद्र की ओर चलती है।

Credit: Social

​ऊंचाई करीब 214 फीट ​

मान्यता है कि जगन्नाथ मंदिर की ऊंचाई करीब 214 फीट है। ऐसे में पशु पक्षियों की परछाई तो बननी चाहिए, मगर इस मंदिर के शिखर की छाया हमेशा गायब ही रहती है।

Credit: Social

​जगन्नाथ मंदिर​

पुरी में स्थित जगन्नाथ मंदिर के ऊपर से न ही कभी कोई हवाई जहाज उड़ता है और न ही कोई पक्षी मंदिर के शिखर पर बैठता है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Name Astrology: इन अक्षर वालों के पास नहीं होती पैसों की कमी, जीवन में पाते हैं खूब तरक्की

Find out More