Feb 22, 2023

मेकअप या फिर डाइट नहीं...यह है जया किशोरी-देवी चित्रलेखा के चमकते चेहरे का राज

Laveena Sharma

जया किशोरी और देवी चित्रलेखा दोनों ही भारत की चर्चित कथावाचिका हैं। ये श्रीमद् भागवत कथा के लिए जानी जाती हैं।

Credit: facebook

जया किशोरी और देवी चित्रलेखा ही नहीं आपने कई साधक या संत ऐसे देखें होंगे जिनके चेहरे पर गजब का तेज दिखाई देता है।

Credit: facebook

साधु-संत की स्कीन हमेशा चमकती रहती है। क्या आपने कभी सोचा ऐसा क्यों होता है? क्या ये किसी खास प्रकार की डाइट लेते हैं?

Credit: facebook

बता दें साधु-संत एकदम सादा खाना खाते हैं। इनकी चमकती स्कीन का राज इनका सात्विक और सिंपल भोजन है।

Credit: facebook

सिंपल डाइट के साथ मेडिटेशन भी इनकी स्किन पर निखार लाने का काम करता है।

Credit: facebook

मेडिटेशन मन को शांत रखता है और तमाम प्रकार की परेशानियों से दूर रखता है। आज के समय में सारी परेशानियों का जड़ हमारा मन ही तो है।

Credit: facebook

इसके साथ ही साधु या संत योग भी करते हैं। योग हमारे मन, मस्तिष्क और शरीर को स्वस्थ रखने के साथ चेहरे पर चमक भी लाता है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जानें कितने दांत वाले लोग होते हैं भाग्यशाली

ऐसी और स्टोरीज देखें