Jaya Kishori Bhajan: जया किशोरी के Top 5 भजन, जिन्हें करोड़ों में मिले व्यूज

Laveena Sharma

Feb 7, 2023

खूब पसंद किए जाते हैं Jaya Kishori के भजन

जया किशोरी ने अपने अध्यात्म करियर की शुरुआत भजन गाकर ही की थी। छोटी सी उम्र में ही इन्होंने भजन-कथा करना शुरू कर दिया था।

Credit: instagram

जया किशोरी की आवाज का हर कोई हो जाता है मुरीद

जया किशोरी की मधुर आवाज का हर कोई मुरीद हो जाता है। तभी तो यूट्यूब पर मौजूद इनके कई भजनों पर करोड़ों की संख्या में व्यूज हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी भजन- अवध में राम आए हैं

2 साल पहले आए जया किशोरी के इस भजन पर सबसे ज्यादा व्यूज हैं। इसे अब तक 87 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं। यानी इसे साढ़े 8 करोड़ से ज्यादा बार देखा जा चुका है।

Credit: instagram

जया किशोरी भजन- काली कमली वाला

जया किशोरी की आवाज में गाया गया काली कमली गाना भी लोगों को काफी पसंद आता है। इस भजन पर 82 मिलियन व्यूज हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी भजन- मीठे रस से भरयोरी

मीठे रस से भरयोरी राधा रानी लागे...जया किशोरी की मधुर आवाज में ये गाना लोगों को काफी पसंद आता है। इस भजन पर भी करीब 8 करोड़ व्यूज हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी भजन- मेरी लगी श्याम संग प्रीत

जया किशोरी का ये भजन आपका दिल छू लेगा। यूट्यूब पर इस भजन पर 7 करोड़ से ज्यादा व्यूज हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी भजन- हम तुम्हारे हैं प्रभु जी

तुम हमारे थे प्रभुजी, तुम हमारे हो तुम हमारे ही रहोगे, हो मेरे प्रीतम...जया किशोरी के इस भजन को 3 करोड़ से ज्यादा बार यूट्यूब पर देखा गया है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Khatushyam Ji: श्रीकृष्ण को दान में दे दिया शीश, जानें बाबा खाटू श्याम की दिलचस्प कहानी

ऐसी और स्टोरीज देखें