Mar 14, 2023

जया किशोरी ने अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी, कहा इन दो शर्तों पर करूंगी शादी

लवीना शर्मा

शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं जया किशोरी

​जया किशोरी अक्सर अपनी शादी को लेकर चर्चा में रहती हैं। लोग इनकी शादी के बारे में खूब सर्च भी करते हैं।

Credit: facebook

जया किशोरी ने अपनी शादी पर तोड़ी चुप्पी

एक इंटरव्यू में जब जया किशोरी से शादी का सवाल किया गया तो उन्होंने बताया कि उनकी शादी को लेकर शर्त है।

Credit: facebook

जया किशोरी ने शादी को लेकर रखी दो शर्तें

जया किशोरी ने कहा अगर उनकी शादी कोलकाता में ही होती है तो ज्यादा बढ़िया रहेगा। ऐसे में वो जब चाहें अपने घर जा सकेंगी। अपने घर आकर खाना खा सकेंगी।

Credit: facebook

जया किशोरी ने शादी को लेकर कही बड़ी बात

जया किशोरी आगे कहती हैं कि अगर उनकी शादी बाहर होती है तो फिर उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके माता-पिता भी वहीं आस-पास शिफ्ट हो जाएं जहां वो अपने पति के साथ रहेंगी।

Credit: facebook

अपने को साधु-संत नही मानती हैं जया किशोरी

बता दें जया किशोरी अपने आप को साधु-संत नहीं मानती हैं। वो कहती हैं कि वो एक साधारण लड़की की तरह ही हैं। इसलिए वो शादी भी करेंगी।

Credit: facebook

भारत की फेमस कथावाचक हैं जया किशोरी

जया किशोरी का नाम भारत के चर्चित कथावाचकों में आता है। जया अपनी मोटीवेशनल स्पीच के लिए भी काफी फेमस हैं।

Credit: facebook

सोशल मीडिया पर है तगड़ी फैन-फॉलोइंग

जया किशोरी को सोशल मीडिया पर लाखों लोग फॉलो करते हैं। फेसबुक पर इनके करीब 9 मिलियन फॉलोअर्स हैं।

Credit: facebook

कितने साल की हैं जया किशोरी

जया किशोरी का जन्म 13 जुलाई 1995 को राजस्थान के सुजानगढ़ में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था। वर्तमान में जया किशोरी 28 साल की हैं।

Credit: facebook

कितनी पढ़ी-लिखी हैं जया किशोरी

जया किशोरी बीकॉम तक की पढ़ाई की है। जया किशोरी को किताबें पढ़ने का काफी शौक है।

Credit: facebook

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नवरात्रि में जरूर आजमाएं ये उपाय, खुल जाएगी किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें