Feb 3, 2023
लवीना शर्माजया किशोरी और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का नाम इन दिनों खूब चर्चा में हैं।
Credit: instagram
इन दोनों की शादी की अफवाह खूब जोर पकड़ रही हैं लेकिन खुद बागेश्वर सरकार ने कहा था कि जया किशोरी से उनकी शादी नहीं होगी बल्कि वो जया किशोरी को बहन मानते हैं।
Credit: instagram
जया किशोरी भारत की मशहूर कथावाचिका हैं। इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ये अपनी कथाओं ही नहीं बल्कि भजनों और मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी काफी फेमस हैं।
Credit: instagram
बता दें जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन वो शादी करेंगी ऐसा कई इंटरव्यू में जया किशोरी और उनके पिता बता चुके हैं।
Credit: instagram
जया किशोरी अपने को कोई साधु-संत नहीं मानती बल्कि वो अपने को साधारण युवति की तरह ही मानती हैं। े
Credit: instagram
जया किशोरी से जब-जब शादी का सवाल किया गया उन्होंने यही कहा कि वो समय आने पर शादी करेंगी लेकिन कथा करने का काम शादी के बाद भी जारी रहेगा।
Credit: instagram
जया किशोरी अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं जिनके बिना वो अपनी लाइफ के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच सकतीं।
Credit: instagram
जया किशोरी माता-पिता से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने शादी को लेकर एक शर्त भी रख दी। एक इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि उनकी शादी कोलकाता यानी उनके निवास स्थान के पास ही हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
Credit: instagram
आगे जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि वो जहां भी रहें उनके माता-पिता भी वहीं आस-पास शिफ्ट हो जाएं।
Credit: instagram
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स