27 साल की जया किशोरी क्या जल्द करेंगी शादी? बागेश्वर सरकार से जोड़ा जा रहा है नाम

Feb 3, 2023

लवीना शर्मा

जया किशोरी और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री

जया किशोरी और बागेश्वर धाम सरकार धीरेंद्र शास्त्री का नाम इन दिनों खूब चर्चा में हैं।

Credit: instagram

शादी की बात पर बागेश्वर सरकार का जवाब

इन दोनों की शादी की अफवाह खूब जोर पकड़ रही हैं लेकिन खुद बागेश्वर सरकार ने कहा था कि जया किशोरी से उनकी शादी नहीं होगी बल्कि वो जया किशोरी को बहन मानते हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी इसलिए हैं लोकप्रिय

जया किशोरी भारत की मशहूर कथावाचिका हैं। इनकी सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। ये अपनी कथाओं ही नहीं बल्कि भजनों और मोटिवेशनल स्पीच के लिए भी काफी फेमस हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी की शादी खूब चर्चा में रहती है

बता दें जया किशोरी शादीशुदा नहीं हैं। लेकिन वो शादी करेंगी ऐसा कई इंटरव्यू में जया किशोरी और उनके पिता बता चुके हैं।

Credit: instagram

जया किशोरी खुद को नहीं मानती साधु-संत

जया किशोरी अपने को कोई साधु-संत नहीं मानती बल्कि वो अपने को साधारण युवति की तरह ही मानती हैं। े

Credit: instagram

जया किशोरी कब करेंगी शादी?

जया किशोरी से जब-जब शादी का सवाल किया गया उन्होंने यही कहा कि वो समय आने पर शादी करेंगी लेकिन कथा करने का काम शादी के बाद भी जारी रहेगा।

Credit: instagram

माता-पिता से करती हैं बेहद प्यार

जया किशोरी अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं जिनके बिना वो अपनी लाइफ के बारे में बिल्कुल भी नहीं सोच सकतीं।

Credit: instagram

शादी के लिए रखी ऐसी शर्त

जया किशोरी माता-पिता से इतना प्यार करती हैं कि उन्होंने शादी को लेकर एक शर्त भी रख दी। एक इंटरव्यू में जया किशोरी कहती हैं कि उनकी शादी कोलकाता यानी उनके निवास स्थान के पास ही हो तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Credit: instagram

शादी के बाद भी माता-पिता के साथ रहना चाहती हैं जया किशोरी

आगे जया किशोरी कहती हैं कि अगर उनकी शादी बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि वो जहां भी रहें उनके माता-पिता भी वहीं आस-पास शिफ्ट हो जाएं।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Valentine Week 2023 Horoscope: इन्हें मिलेगा अपना प्यार तो इनका टूटेगा दिल!

ऐसी और स्टोरीज देखें