Jul 6, 2023

शादी को लेकर Jaya Kishori ने रखी ऐसी शर्त, आप भी रह जाएंगे दंग

लवीना शर्मा

लोकप्रिय कथावाचिका हैं जया किशोरी

जया किशोरी भारत की लोकप्रिय कथावाचिका हैं। सोशल मीडिया पर इन्हें लाखों लोग फॉलो करते हैं।

Credit: instagram

कम उम्र में हो गईं पॉपुलर

जया किशोरी ने बेहद कम उम्र में ही लोकप्रियता हासिल कर ली थी। मात्र 9 साल की उम्र में ही उन्होंने लिंगाष्टकम, शिव तांडव स्त्रोत, जैसे कठिन स्त्रोत याद कर लिए थे।

Credit: instagram

शादी को लेकर रहती हैं चर्चा में

जया किशोरी शादीशुदा नहीं है लेकिन अपनी शादी को लेकर ये हमेशा चर्चा में रहती हैं। लोग इंटरनेट पर इनके पति के नाम के बारे में काफी सर्च करते हैं।

Credit: instagram

Play Jaya Kishori Top Bhajan

कब शादी करेंगी जया किशोरी

जया किशोरी शादी करेंगी इस बात को वो खुलकर कई बार कह चुकी हैं। लेकिन कब करेंगी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है।

Credit: instagram

शादी को लेकर रखी शर्त

जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर शर्त रखी है। जिसमें उन्होंने बताया है कि उन्हें कैसा जीवनसाथी चाहिए।

Credit: instagram

इस शहर में शादी करना चाहती हैं जया किशोरी

जया किशोरी ने किसी चैनल को दिए इंटरव्यू में कहा था कि उनकी शादी कोलकाता में ही होती है तो ज्यादा अच्छा रहेगा।

Credit: instagram

इसलिए कोलकाता में शादी करना चाहती हैं जया किशोरी

जया किशोरी ने कहा कि कोलकाता में वो इसलिए शादी करना चाहती हैं क्योंकि ऐसे में वो जब चाहेंगी अपने घर आ जा सकेंगी। घर का खाना खा पाएंगी।

Credit: instagram

ऐसा पति चाहती हैं जया किशोरी

जया किशोरी ने कहा कि अगर उनकी शादी कोलकाता से बाहर होती है तो उनकी यही शर्त रहेगी कि उनके मां-बाप भी उनके आस-पास शिफ्ट हो जाएं।

Credit: instagram

माता-पिता से करती हैं बेहद प्यार

दरअसल शादी की शर्त रखने के पीछे की वजह ये हैं कि जया किशोरी अपने माता-पिता से बेहद प्यार करती हैं। वो उनके बिना अपने जीवन की कल्पना भी नहीं कर सकतीं।

Credit: instagram

Thanks For Reading!

Next: सावन में बाल कटवा सकते हैं या नहीं? शिव भक्त जान लें काम की बात

Find out More