घर के क्लेश से मिल जाएगी झटपट छुट्टी, देखें ज्योतिष अनुसार रामबाण उपाय

अवनि बागरोला

May 7, 2023

घर में कलह

घर में किसी भी तरह की दिक्कत, समस्या या कलह हो। इसका पूरा असर आपके काम पर, निजी जिंदगी और घर के माहौल पर जाता है।

Credit: shutterstock

लक्ष्मी होती हैं रुष्ठ

जिन घरों में अक्सर लड़ाई-झगड़े और क्लेश होते रहते हैं। उन घरों में कभी भी लक्ष्मी जी का वास नहीं होता है।

Credit: shutterstock

कपूर

घर के क्लेश दूर करने के लिए आप रात को सोने से पहले कपूर की डल्ली को गाय के घी में डालकर पीतल की परात में जला दें।

Credit: shutterstock

हनुमान जी का पूजन

मंगलवार के दिन बजरंगबलि के सामने पांच मुखों वाला दीया जलाएं। आप घर में अष्टगंध की खुशबू भी फैला सकते हैं।

Credit: shutterstock

केसर

पारीवारिक कलहों से छुटकारा पाने के लिए आप एक चुटकी केसर को पानी में डाले और उससे नहा लें।

Credit: shutterstock

नमक

घर में पोछा लगाते वक्त पानी में थोड़ा सा नमक डाल लें। इससे नकारात्मकता और क्लेश खत्म होते हैं।

Credit: shutterstock

श्री सत्यनारायण की पूजा

क्लेश निवारण करने के लिए सत्यनारायण भगवान का व्रत, कथा और विधिवत पूजन करना लाभदायक है।

Credit: shutterstock

गंगाजल

घर में सुख और शांति का संचार करना है तो, पूर्णिमा वाले दिन घर में गंगाजल छिड़के।

Credit: shutterstock

झाडू

झाडू की दो सींखों को एक साथ उल्टा करके उन्हें किसी नीले धागे से बांध दें। और फिर उसे घर के दक्षिण पश्चिम स्थान पर रख दें।

Credit: Shutterstock.com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Vastu Tips: छत पर लटक रहा मकड़ी का जाला जल्दी कर लें साफ, नहीं तो हो जाएगा भारी नुकसान

ऐसी और स्टोरीज देखें