Aug 3, 2024

इस दिशा में रखें शू रैक, धन-धान्य की नहीं होगी कमी

Laveena Sharma

वास्तु शास्त्र अनुसार सही जगह में शू रैक रखने से घर में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती।

Credit: canva

Vastu Tips For Door

शू रैक हमेशा दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।

Credit: canva

अमीर बनने के उपाय

जूते-चप्पल को घर में कभी भी बिखेरकर नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान होता है।

Credit: canva

शू रैक की अलमारी में जूते-चप्पल सजाकर रखने चाहिए। उसमें गंदगी नहीं होनी चाहिए।

Credit: canva

शू रैक कभी भी बेडरूम में, सीढ़ियों के नीचे या घर के मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए।

Credit: canva

शू रैक को घर के हॉल में रख सकते हैं। अगर मुख्य द्वार पर रख रहे हैं तो थोड़ी दूरी पर रखें।

Credit: canva

इस बात का ध्यान रखें कि शू रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।

Credit: canva

जूते-चप्पल की हमेशा बंद अलमारी लेनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।

Credit: canva

खराब जूते-चप्पल कभी भी शू रैक में नहीं रखने चाहिए।

Credit: canva

Thanks For Reading!

Next: घर की इस दिशा में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, रातों- रात बरसने लगेगा धन!