Aug 3, 2024
इस दिशा में रखें शू रैक, धन-धान्य की नहीं होगी कमी
Laveena Sharmaवास्तु शास्त्र अनुसार सही जगह में शू रैक रखने से घर में सुख-समृद्धि की कभी कमी नहीं होती।
Vastu Tips For Doorशू रैक हमेशा दक्षिण या फिर पश्चिम दिशा में रखना चाहिए।
अमीर बनने के उपायजूते-चप्पल को घर में कभी भी बिखेरकर नहीं रखना चाहिए। इससे आर्थिक नुकसान होता है।
शू रैक की अलमारी में जूते-चप्पल सजाकर रखने चाहिए। उसमें गंदगी नहीं होनी चाहिए।
शू रैक कभी भी बेडरूम में, सीढ़ियों के नीचे या घर के मुख्य द्वार के पास नहीं रखना चाहिए।
शू रैक को घर के हॉल में रख सकते हैं। अगर मुख्य द्वार पर रख रहे हैं तो थोड़ी दूरी पर रखें।
इस बात का ध्यान रखें कि शू रैक को कभी भी उत्तर, दक्षिण-पूर्व या पूर्व दिशा में न रखें।
जूते-चप्पल की हमेशा बंद अलमारी लेनी चाहिए। इससे घर में सकारात्मक ऊर्जा आती है।
खराब जूते-चप्पल कभी भी शू रैक में नहीं रखने चाहिए।
Thanks For Reading!
Next: घर की इस दिशा में लगाएं ये चमत्कारी पौधा, रातों- रात बरसने लगेगा धन!
Find out More