Kiara हैं Siddharth की लकी चार्म? क्या कहता है इनका Marriage Horoscope

Feb 6, 2023

Laveena Sharma

सिद्धार्थ और कियारा की मैरिज कुंडली

सिद्धार्थ वृषभ राशि के जातक हैं और कियारा सिंह राशि की हैं। ज्योतिष अनुसार इन राशियों के लोगों की जोड़ी एकदम परफेक्ट मानी जाती है।

Credit: instagram

शानदार मानी जाती है इन राशियों की जोड़ी

वृषभ (सिद्धार्थ) और सिंह (कियारा) राशि के लोग एक-दूसरे के साथ अच्छी तरफ मेल खाते हैं। वे दोनों ही सुरक्षा, वफादारी और ईमानदारी को अधिक महत्व देते हैं।

Credit: instagram

ये चीज इनके रिश्ते को देती है मजबूती

वृषभ राशि (सिद्धार्थ) का लविंग नेचर और सिंह (कियारा) का एप्रिसिएशन इनके रिश्ते को मजबूत करने का काम करता है।

Credit: instagram

परफेक्ट कपल होंगे साबित

वृषभ राशि के सिद्धार्थ का केयरिंग नेचर और सिंह राशि की कियारा का हार्ड वर्क इनके रिश्ते को लंबे समय तक बनाए रखेगा।

Credit: instagram

करियर में मिलेगी जबरदस्त ग्रोथ

सिंह राशि की कियारा वृषभ राशि के सिद्धार्थ के लिए लकी साबित होंगी। दोनों का करियर शानदार रहेगा।

Credit: instagram

लग्जरी में होगी बढ़ोतरी

वृषभ (सिद्धार्थ की राशि) और सिंह (कियारा की राशि) की मैरिड लाइफ ब्यूटी और लग्जरी से भरी एक शानदार जोड़ी हो सकती है। इनकी जोड़ी किसी किंग और क्वीन से कम नहीं होगी।

Credit: instagram

लव कंपैटिबिलिटी

वृषभ और सिंह के बीच कंपेटिबिलिटी का लेवल हाई नजर आता है। ये फिजिकली और मेंटली भी एक दूसरे के पूरक नजर आते हैं, जिससे उनके बीच शानदार इमोशन अटेचमेंट देखने को मिलता है।

Credit: instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सूर्यास्त के बाद न करें इन चीजों का दान, घर से चली जाएगी मां लक्ष्मी की कृपा

ऐसी और स्टोरीज देखें