Dec 26, 2022

BY: आदित्य सिंह

किन्नर के पैर छूकर करें ये काम, जिंदगी भर होगी पैसों की बरसात

किन्नर का आशीर्वाद

कहते हैं कि यदि किसी इंसान को किन्नर का आशीर्वाद मिल जाए, तो मानों उसकी जिंदगी संवर सी जाती है। जी हां क्योंकि किन्नर के आशीर्वाद में इतनी ताकत होती है कि उनकी कही हुई हर बात सच साबित हो जाती है।

Credit: Istock

सोई हुई किस्मत जग जाएगी

यही वजह है कि हर व्यक्ति किन्नर की बद्दुआ लेने से डरता है। ऐस में हम आपको किन्नर से संबंधित एक ऐसी बात बताने जा रहे हैं, जिसे करने के बाद आपकी सोई हुई किस्मत जग जाएगी और आप मालामाल हो सकते हैं।

Credit: Istock

विघ्न बाधाएं होती हैं दूर

बता दें किन्नरों को दान देने से आपके लक्ष्य प्राप्ति में आने वाली विघ्न बाधाएं दूर होती हैं। ऐसे में यदि किन्न आपसे दान मांगने के लिए आएं तो उन्हें खाली हांथ ना जानें दें।

Credit: Istock

बुध होता है मजबूत

ज्योतिषशास्त्र के अनुसार किन्नर को बुध का कारक माना जाता है। किन्नरों को दान करने से कुंडली में बुध मजबूत होता है। ऐसे में किन्नरों को सामान व धन का दान करें।

Credit: Istock

पैसों की तंगी होगी दूर

इसके लिए जब भी आपको किन्नर मिलें उन्हें श्रंगार का दान करें। यदि संभव हो तो उनसे एक का सिक्का लें और उसे सदैव अपने पास रखें। इस उपाय से पैसों की तंगी दूर होगी और आप मालामाल होंगे।

Credit: Istock

भूलकर ना करें किन्नरों का अपमान

बता दें किन्नरों की दुआएं जितनी असरदार होती हैं, इनकी बद्दुआएं भी उतनी ही खतरनाक होती हैं। ऐसे में भूलकर भी किन्नरों का अपमान ना करें।

Credit: Istock

सम्मान के साथ भेजें

यदि शादी विवाह या किसी शुभ कार्य के बाद किन्नर आपके घर आते हैं तो उनको सम्मान के साथ भेजें। ध्यान रहे किन्नर के मुंह से निकली हुई दुआएं जितनी असरदार होती हैं उतनी ही असरदार बद्दुआएं भी होती हैं।

Credit: Istock

चावल के दानें छिटवाएं

यदि संभव हो तो किन्नरों के हांथ से अपने घर में चावल के दानें छिटवा लें। इससे धन संबंधी बाधाएं दूर होती हैं और धन प्राप्ति के मार्ग में वृद्धि होती है।

Credit: Istock

माना जाता है अशुभ

ज्योतिषशास्त्रों की मानें तो किन्नरों को कपड़े उतारने के लिए मजबूर करन अशुभ माना जाता है। ऐसे में कोई भी ऐसा कार्य ना करें कि उन्हें इसके लिए मजबूर होना पड़े।

Credit: Istock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: चाणक्य नीति: स्त्रियों में पुरुषों से ज्यादा होती हैं ये इच्छाएं, लेकिन वो बताती नहीं

ऐसी और स्टोरीज देखें