किन्नरों से आशीर्वाद में मांग लें ये एक चीज, जीवन में होंगे चमत्कारिक बदलाव

लवीना शर्मा

Dec 26, 2022

किन्नर का आशीर्वाद वरदान (Kinnar Astro Tips)

कहते हैं किन्नर अगर किसी को दिल खोलकर आशीर्वाद दे देते हैं, तो उसका जीवन सवंर जाता है।

Credit: iStock

बद्दुआ कर देती है बर्बाद

वहीं ऐसी भी मान्यता है कि अगर किन्नर बद्दुआ दे दें तो जीवन बर्बाद हो जाता है। इसलिए लोग इनकी बद्दुआ से बचते हैं।

Credit: iStock

किन्नर से जुड़ा ज्योतिष उपाय

ज्योतिष में बताया गया है कि किन्नर से ली गई एक चीज व्यक्ति का जीवन बदल सकती है।

Credit: iStock

किन्नर को दें ये चीजें दान

बुधवार को किसी किन्नर को हरे रंग के कपड़े, ऋंगार का सामान दान दें और उनसे आशीर्वाद लें। ऐसा करने से आपको सोई हुई किस्मत जार उठेगी।

Credit: iStock

किन्नर से आशीर्वाद में मांगे ये एक चीज

अगर रास्ते में कोई किन्नर मिल जाए तो आप उनसे एक रुपये का सिक्का आशीर्वाद में मांग लें। फिर इस सिक्के को अपने पर्स में या जहां भी आप पैसा रखते हैं वहां रख लें।

Credit: iStock

ये उपाय बेहद कारगर माना जाता है

ऐसा करने के कुछ दिन बाद ही आपको अपनी आर्थिक स्थिति में चमत्कारिक बदलाव देखने को मिलने लगेंगे। इससे आप दिन दोगुनी और रात चौगुनी तरक्की करेंगे।

Credit: iStock

सुखी वैवाहिक जीवन के लिए करें उपाय

जीवन से जुड़ी कलह को दूर करने और जीवनसाथी का प्यार पाने के लिए किन्नर को श्रृंगार की सामग्री दान करें।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किन्नर के पैर छूकर करें ये काम, जिंदगी भर होगी पैसों की बरसात

ऐसी और स्टोरीज देखें