Jan 6, 2025

अभी भी कटवा रहे हैं इस द‍िन पर बाल-दाढ़ी तो हो जाएं सावधान, ये हैं शुभ और अशुभ दिन

Medha Chawla

द‍िन का महत्‍व

ह‍िंदू धर्म में सप्‍ताह के हर दि‍न की मान्‍यता क‍िसी न क‍िसी देवी-देवता से जुड़ी हुई है। दिनों के नाम ग्रहों के नाम पर आधार‍ित हैं

Credit: Canva

बाल-दाढ़ी

स्टाइल और फैशन की इस दुनिया में मर्दों को अपने बाल और दाढ़ी बेहद लगाव होता है

Credit: Canva

शुभ और अशुभ द‍िन

शास्‍त्रों के अनुसार हफ्ते के कुछ दि‍नों को शुभ और अशुभ बताया गया है बाल-दाढ़ी कटवाने के ल‍िए। चलि‍ए जानते इससे जुड़ी मान्‍यता को।

Credit: Canva

बुधवार

शास्त्रों के अनुसार बुधवार का दिन बाल कटवाने के लिए शुभ माना जाता है। इस दिन बाल कटवाने से घर पर मां लक्ष्मी कृपा बरसती है।

Credit: Canva

शुक्रवार

शुक्रवार का दिन बाल कटवाने के लिए मान्‍यताओं के अनुसार सही माना जाता है। इस दिन बाल कटवाने से व्‍यक्‍त‍ि के जीवन में मान-सम्मान बढ़़ता है।

Credit: Canva

पूर्णिमा और उत्तरायण

ये दोनों त‍िथियां आध्यात्मिक रूप से महत्वपूर्ण मानी जाती हैं। इस दिन बाल कटवाना उच‍ित माना जाता है।

Credit: Canva

सोमवार

सोमवार को बाल कटवाना वर्ज‍ित माना जाता है। ऐसी मान्‍यता है क‍ि बाल-दाढ़ी कटवाने से मानसिक दुर्बलता बढ़ती है।

Credit: Canva

मंगलवार

मंगलवार के दिन बाल कटवाने से जातक को अकाल मृत्यु का खतरा हो सकता है। ऐसे में भूलकर भी मंगलवार को बाल-दाढ़ी न कटवाए।

Credit: Canva

नोट

इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: किस रत्न को धारण करने से सोई किस्मत भी जाग जाती है?

ऐसी और स्टोरीज देखें