इन दिनों में भूलकर कर भी न करें गृह प्रवेश, छिन सकती हैं परिवार की खुशियां

Medha Chawla

Dec 3, 2024

क्‍या है मान्‍यता

ह‍िंदू ज्योतिष शास्त्र और वास्‍तु शास्‍त्र के अनुसार कुछ ऐसे द‍िन अशुभ बताए गए हैं ज‍िस द‍िन गृह प्रवेश करना वर्जित होता है।

Credit: Canva

शुभ तिथियां

शुक्ल पक्ष की द्वितीया, तृतीया, पंचमी, षष्टी, सप्तमी, दशमी, एकादशी, और त्रयोदशी तिथि को पंचांग के अनुसार गृह प्रवेश के ल‍िए शुभ बताया गया है।

Credit: Canva

ये हैं शुभ द‍िन

सप्‍ताह के सोमवार, बुधवार, गुरुवार, और शुक्रवार द‍िन को नए घर में प्रवेश करने के ल‍िए शुभ बताया गया है।

Credit: Canva

गृह प्रवेश के अशुभ दिन

गृह प्रवेश के लिए रविवार, मंगलवार और शन‍िवार के दि‍न को सही नहीं माना जाता है।

Credit: Canva

अशुभ त‍िथियां

व‍िक्रम संवत के पंचाग के अनुसार चतुर्थी, नवमी और चतुर्दशी की त‍िथि‍ को अशुभ बताया गया है।

Credit: Canva

त्‍योहारों पर गृह प्रवेश

वैसे तो त्‍योहार के द‍िन बेहद खास होते हैं लेक‍िन त्‍योहार जैसे क‍ि होली और दिवाली पर भी गृह प्रवेश करना अशुभ होता है।

Credit: Canva

कन्‍या के पांव

क‍िसी भी नए घर में प्रवेश करने से पहले ध्‍यान रखिए की पुरुष की जगह कन्या के पैर पहले पड़े ताक‍ि घर में समृद्धि बनी रहे।

Credit: Canva

पूजा-पाठ का महत्‍व

नए घर में प्रवेश से पहले आप को पूरे व‍िधि-व‍िधान से पूजा-पाठ करवानी चाहिए जिससे कि आपके घर को देवताओं का आशीर्वाद मि‍ले।

Credit: Canva

सत्‍कार

नए घर में मेहमानों का सत्‍कार पूरे संस्‍कार के साथ होना चाहिए। ऐसे घर में सुख का वास होता है।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में इस रंग की बिल्ली का आना होता है शुभ, खुल जाती है किस्मत

ऐसी और स्टोरीज देखें