Sep 13, 2023

Laung Ke Upay: लौंग से करें ये उपाय, दूर होंगी सारी बाधाएं

Jayanti Jha

लौंग का प्रयोग हर घर में किया जाता है। लौंग चबाने से कई तरह के फायदे मिलते हैं।

Credit: istock

लौंग का प्रयोग सिर्फ किचन में ही नहीं होता है इसके अनेक उपाय भी हैं।

Credit: istock

लौंग का उपाय करने से घर में सुख समद्धि आती है।

Credit: istock

ज्योतिष शास्त्र में पूजा पाठ में भी लौंग के कई उपायों के बारे में बताया गया है।

Credit: istock

​रुका हुआ धन​

ऐसा कहा जाता है किअमावस्या या पूर्णिमा की रात में 21 या 11 लौंग को कपूर के साथ जलाने से रुका हुआ धन वापस आ जाता है।

Credit: istock

​राहु केतु​

राहु केतु के दोष से छुटकारा पाने के लिए शनिवार को लौंग का दिन करें और ये ना हो पाए तो शिवलिंग पर लौंग अर्पित करें। ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सारे दोष दूर हो जाते हैं।

Credit: istock

​​​नौकरी पाने के लिए​

​नौकरी का तलाश में भटक रहे हैं तो इंटरव्यू में जाने से पहले 2 लौंग अपने मुंह में डालकर जाएं। ऐसा करने से आपका काम सफल होगा।​

Credit: istock

​​ लौंग करें अर्पित​

​शुक्रवार के दिन माता लक्ष्मी को गुलाब के फूल के साथ लौंग अर्पित करें। ऐसा करने से माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहेगी।​

Credit: istock

Thanks For Reading!

Next: घर के मुख्य द्वार पर ऐसे रखें पायदान, खूब बरसेगी मां लक्ष्मी की कृपा

Find out More