लहसुनिया रत्न के फायदे, कौन कैसे पहने

मेधा चावला

May 10, 2023

केतु करे मजबूत

कुंडली में कमजोर केतु वाले व्यक्ति को लहसुनिया यानी कैट्स आई स्टोन धारण करना चाहिए।

Credit: iStock

सफलता दिलाए

लहसुनिया रत्न शत्रुओं की चाल को नाकाम करके सफलता की राह खोलने वाला रत्न माना जाता है।

Credit: iStock

किस उंगली में

लहसुनिया रत्न को चांदी की अंगूठी या लॉकेट में पहनना चाहिए। इसकी अंगूठी को मध्यमा उंगली में धारण कर सकते हैं।

Credit: iStock

किस दिन पहनें

लहसुनिया रत्न को शनिवार के दिन धारण करना चाहिए।

Credit: iStock

नजर दोष

बच्चे को नजर दोष से बचाना हो तो चांदी के लॉकेट में इस स्टोन को पहनाना चाहिए।

Credit: iStock

तंगी करे दूर

लहसुनिया रत्न पैसे को खींचता है। ये व्यापार में सफलता दिलाता है और आर्थिक तंगी को दूर करता है।

Credit: iStock

बीमारी में लाभ

जटिल बीमारी में भी लहसुनिया रत्न काम करता है। सांस सबंधी, पीलिया आदि रोगों में इस रत्न को धारण करने की सलाह दी जाती है।

Credit: iStock

सकारात्मक प्रभाव

लहसुनिया पहनने से व्यक्ति की बुद्धि, व्यवहार व सोच में सकारात्मकता आती है। यह स्मरण शक्ति बढ़ाने वाला भी माना जाता है।

Credit: iStock

वजन के मुताबिक

इस रत्न को अपने वजन के मुताबिक पहनें। अगर आपका वजन 60 किलो है तो आपके लिए सवा 6 या सवा 7 रत्ती का लहसुनिया रत्न सही रहेगा।

Credit: iStock

lehsunia stone benefits who should wear cats eye stone and why