Jun 24, 2024

मुख्य द्वार पर इस दिशा में जलाएं दीपक, घर में होगा लक्ष्मी का आगमन

Jayanti Jha

सनातन धर्म में पूजा के दौरान सरसों का तेल या देशी घी का दीपक जलाने का खास महत्व है।

Credit: Social

24 june panchang

शास्त्रों के अनुसार, घर के मुख्य द्वार पर शाम को दीपक जलाना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

घर के मुख्य द्वार पर शाम को दीपक जलाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर जाती है।

Credit: Social

घर के मुख्य द्वार पर अष्टमुखी दीपक जलाने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।

Credit: Social

संध्याकाल में घर के प्रवेश द्वार के दाहिने तरफ तेल या घी का दीपक जलाना चाहिए।

Credit: Social

घर के मुख्य द्वार पर दीपक जलाने से राहु ग्रह का दुष्प्रभाव भी दूर होता है।

Credit: Social

​मुख्य द्वार पर दीपक​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार शाम में 5-8 बजे के बीच में आप घर के मुख्य द्वार पर दीपक जला सकते हैं।​

Credit: Social

दीपक की ज्योति उत्तर या पूर्व दिशा की ओर होनी चाहिए।

Credit: Social

​अष्टमुखी दीपक​

घर के मुख्य द्वार पर अष्टमुखी दीपक जलाने से घर में सदैव शांति बनी रहती है और पारिवारिक क्लेश दूर होते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: धनवान लोग इस दिशा में बनवाते हैं अपना मंदिर, तभी तो हर काम में मिलती है सफलता