Mar 23, 2025
अगर किसी पुरुष के माथे के भध्य भाग पर तिल मौजूद है यह बहतु शुभ माना जाता है। ऐसे व्यक्ति की लव लाइफ बहुत शानदार होती है।
Credit: canva
माथे के अगर राइट हैंड साइड की तरफ तिल है तो यह किसी ना किसी विषय में बहुत निपुण होते हैं।
Credit: canva
वहीं लेफ्ट हैंड साइड की तरफ तिल मौजूद है तो इसका मतलब है वह व्यक्ति काफी खर्च करता है और धन संचय करने में मुश्किल आती है।
Credit: canva
अगर किसी पुरुष के पेट पर तिल मौजूद है तो इसका मतलब है वह खाने का बहुत शौकिन है।
Credit: canva
वहीं जिन पुरुषों के नाभि के आसपास तिल होता है तो वह बहुत भाग्यशाली माने जाते हैं और इनके कोई भी कार्य बिना किसी रुकावट के पूरे हो जाते हैं।
Credit: canva
अगर किसी पुरुष के राइट हैंड साइड की जांघों पर तिल मौजूद है तो वह व्यक्ति काफी मिलनसार होता है और दूसरों की मदद के लिए भी तैयार रहता है।
Credit: canva
अगर लैफ्ट हैंड साइड की तरफ तिल है तो मेहनत के दम पर जीवन में उपलब्धियां प्राप्त करते हैं और पूरे परिवार का खास ध्यान रखते हैं।
Credit: canva
अगर किसी पुरुष के सीने पर राइट हैंड साइड की तरफ तिल मौजूद है तो वह बहुत भाग्यशाली माना जाता है। ऐसे लड़के भले ही शून्य से शुरू करें लेकिन अपने दम ऊंचाइयों को प्राप्त करते हैं।
Credit: canva
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के पास वाली उंगली पर तिल है तो ��ह बहुत धनवान होता है और इनके पास अपार संपत्ति होती है।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स