Feb 17, 2023

BY: Laveena Sharma

रुद्राक्ष असली है या नकली? ऐसे पहचानें

असली रुद्राक्ष की पहचान

रुद्राक्ष की पहचान के लिए आप रुद्राक्ष को कुछ घंटे के लिए पानी में उबालें। अगर इसका रंग न निकले तो रुद्राक्ष असली है।

Credit: iStock

ऐसे पहचानें रुद्राक्ष असली है या नकली

रुद्राक्ष पानी में डाल दें। अगर ये डूब जाता है तो नकली है और नही डूबता है तो असली है।

Credit: iStock

रुद्राक्ष की पहचान करने का सरल तरीका

अगर सरसों के तेल में डालने पर रुद्राक्ष अपने रंग से कई गुना गहरा दिखाई दे तो इसका मतलब है कि ये असली है।

Credit: iStock

असली रुद्राक्ष में होते हैं रेशे

रुद्राक्ष की पहचान करने के लिए आप उसे सुई से कुरेद कर देखें। अगर उसमें से रेशा निकलता है तो मतलब वो असली है।

Credit: iStock

असली रुद्राक्ष ऐसा दिखता है

असली रुद्राक्ष की ऊपरी सतह कभी एक समान नहीं होती है। वहीं नकली रुद्राक्ष की ऊपरी सतह एक समान होती है।

Credit: iStock

गहरे रंग का रुद्राक्ष अच्छा

अमूमन तौर पर गहरे रंग के रुद्राक्ष को अच्छा माना जाता है और हल्के रंग वालों को उतना अच्छा नहीं माना जाता है।

Credit: iStock

शिव का प्रिय है रुद्राक्ष

रुद्राक्ष का संबंध भगवान शिव से माना जाता है। इसलिए इसे धारण करने से शिव की कृपा बरसने लगती है।

Credit: iStock

रुद्राक्ष का वैज्ञानिक महत्व

विज्ञान के अनुसार रुद्राक्ष से इलेक्ट्रोमैग्नेटिक, पैरा मैग्नेटिक जैसी तरंगे निकलती हैं, जो व्यक्ति के जीवन में वरदान से कम नहीं होती।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: महाशिवरात्रि के दिन बदल जाएगी आपकी किस्मत, बस करना होगा यह काम

ऐसी और स्टोरीज देखें