Apr 28, 2024

Mangalsutra Niyam: मंगलसूत्र पहनते समय ध्यान रखें ये बातें, जानें नियम

Jayanti Jha

मंगलसूत्र दो शब्दों से मिलकर बना है मंगल और सूत्र है।

Credit: Social

बिना मंगलसूत्र के सुहागन का श्रृंगार का अधूरा माना जाता है।

Credit: Social

मंगलसूत्र में लगे काले मोतियों और सोने को शिव-पार्वती के बंधन का प्रतीक माना गया है।

Credit: Social

कभी भी किसी अन्‍य महिला का मंगलसूत्र नहीं पहनना चाहिए।

Credit: Social

जो महिलाएं हमेशा मंगलसूत्र पहनती हैं उन्‍हें गुरु ग्रह शुभ फल देते हैं।

Credit: Social

मंगलसूत्र धारण करने के पहले इसे मां पार्वती को अर्पित करना चाहिए।

Credit: Social

​मंगलसूत्र पहनती है​

हिंदू धर्म में विवाह के बाद हर स्त्री गले में मंगलसूत्र पहनती है। इसे पति की लंबी आयु और सुहाग की रक्षा से जोड़ा जाता है।

Credit: Social

​मंगलसूत्र स्वयं खरीदें​

मंगलसूत्र या तो स्वयं से खरीदना चाहिए या अपने पति से लेना चाहिए। किसी अन्य से मंगलसूत्र लेना सही नहीं रहता है।

Credit: Social

​सोने का संबंध बृहस्पति​

ज्योतिष के अनुसार सोने का संबंध बृहस्पति से होता है और गुरु सुखी व खुशहाल वैवाहिक जीवन के कारक ग्रह माने जाते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: घर गृहस्थी संभालने में माहिर होती हैं इस मूलांक की लड़कियां