May 26, 2023

BY: मेधा चावला

भूल पड़ेगी भारी, मंत्र जाप में ना करें ये गलतियां

बिना स्नान के ना करें जाप

मंत्र जाप से पहले शरीर का स्वच्छ होना बेहद जरूरी है, इसलिए हमेशा मंत्र जाप करने से पहले स्नान जरूर कर लें।

Credit: iStock

फर्श पर कुछ बिछाएं

मंत्र जाप या कोई अन्य आध्यात्मिक गतिविधि करते समय हमें कभी भी नंगे फर्श पर नहीं बैठना चाहिए। इससे सकारात्मक ऊर्जा जाने लगती है।

Credit: iStock

कुशा का आसन

कुशा का आसन आपके ऊपर वातावरण का प्रभाव नहीं होने देता है जिससे आपकी स्थिति लगातार शांत बनी रहती है।

Credit: iStock

मन के भीतर करें जाप

मंत्र जाप करने वाले लोगों को इस बात का भी पूरा ध्यान रखना चाहिए कि जाप के समय उनके होंठ और जीभ नहीं हिलने चाहिए।

Credit: iStock

हिले डुले नहीं

मंत्र जाप को बैठे हुए सावधानी इस बात की भी रखें कि इस दौरान आपके सिर और गर्दन नहीं हिलने चाहिए।

Credit: iStock

माला है आवश्यक

मंत्र जाप करने वाले साधक के पास माला होना बेहद जरूरी है। लेकिन आपको मंत्र के अनुसार ही उपयुक्त माला की चयन करना चाहिए।

Credit: iStock

माला घुमाने का तरीका

मंत्र जाप के समय अपनी माला को हमेशा दाहिने हाथ की अंगुली और अंगूठे में धारण कर घुमाएं और ध्यान रखें कि इस दौरान आपकी कोई और उंगली माला को स्पर्श ना करें।

Credit: iStock

खुले में ना रखें

माला को हमेशा गोमुखी के अंदर छुपाकर रखना चाहिए, और उसके अंदर ही माला को घुमाकर मंत्र जाप करना चाहिए।

Credit: iStock

हर मंत्र का नियम

मंत्र जाप के साथ ही उसके नियमों का भी पालन करना चाहिए। जैसे- गायत्री मंत्र का जाप सूर्यास्त के बाद नहीं करना चाहिए।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: 26 मई 2023 का राशिफल

ऐसी और स्टोरीज देखें