इस द‍िन पड़ने वाली है मार्गशीर्ष अमावस्‍या 2024, ये है सही डेट और टाइम

Nov 28, 2024

Medha Chawla

मार्गशीर्ष अमावस्‍या का महत्‍व

पौराणि‍क मान्‍यताओं के अनुसार मार्गशीर्ष अमावस्‍या की व‍िशेष महत्‍वता है। इस द‍िन भगवान विष्‍णु की विधि विधान से पूजा करने वाले व्‍यक्‍त‍ि के संकट दूर होते हैं।

Credit: Canva

धर्म शास्‍त्रों में

सनातन हिंदू धर्म के शास्‍त्रों के अनुसार इस दिन गंगा या क‍िसी अन्‍य पव‍ित्र नदी में स्‍नान करने और दान पुण्‍य करने की प्रथा सदियों से चली आ रही है।

Credit: Canva

पिंडदान की परंपरा

पितृ दोष से बचने के लिए लोग अमावस्‍या को तर्पण और पिंडदान करते हैं ताक‍ि उन्‍हें और उनके परि‍वार को पूर्वजों का आशीर्वाद म‍िल सके।

Credit: Canva

अमावस्‍या ति‍थि‍ और मुहूर्त

लेक‍िन क्‍या आप इसकी सही ति‍थि‍ और मुहूर्त को जानते हैं ? तो चल‍िए आपको मार्गशीर्ष अमावस्‍या की सही डेट बताते हैं।

Credit: Canva

सही डेट

ह‍िंदू पंचांग के अनुसार, मार्गशीर्ष अमावस्या की तिथि 30 नवंबर, शनिवार को सवेरे 10 बजकर 29 मिनट पर शुरू होगी।

Credit: Canva

स्‍नान और दान का समय

ये त‍िथि‍ अगले द‍िन 1 दिसंबर, रविवार को सवेरे 11 बजकर 50 मिनट पर समाप्‍त होगी, इस नाते इसी दिन स्‍नान और दान क‍िया जाएगा।

Credit: Canva

पितर पूजा का समय

वहीं पितरों की पूजा-पाठ और पितृ दोष से बचने के ल‍िए क‍िए जाने वाला पिंडदान 30 नवंबर को क‍िया जाएगा।

Credit: Canva

शनिदेव की पूजा

अमावस्या के दिन शनिदेव की पूजा का भी विशेष प्रचलन है। ऐसी मान्‍यता है क‍ि इससे शनि के बुरे प्रभाव से मुक्ति मिलती है।

Credit: Canva

व्रत

कुछ लोग इस पव‍ित्र द‍िन पर मन और शरीर को शुद्ध करने के लि‍ए व्रत भी करते हैं।

Credit: Canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: नए साल पर करें इन प्रसिद्ध मंदिरों में दर्शन, 2025 में होगा शुभ मंगल

ऐसी और स्टोरीज देखें