Jan 17, 2024

Marriage Remedies: शादी में हो रही है देरी तो इन उपायों से बजेगी जल्द ही शहनाई

Jayanti Jha

बेटा-बेटी के विवाह में देरी होने के कई कारण हो सकते हैं।

Credit: Social

कुछ आगे भी बढ़ती है जिसके आधार पर तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।

Credit: Social

जन्म कुंडली में ही कई बार ऐसे अशुभ योग बन जाते हैं जिसकी वजह से विवाह में देरी होती है।

Credit: Social

बृहस्पतिवार के दिन नहाते समय पानी की बाल्टी में एक चुटकी हल्दी या केसर डाल कर नहाएं।

Credit: Social

केले के पेड़ की जड़ के पास बृहस्पति देव के मंत्र “ॐ गुरवे नमः का जाप करें।

Credit: Social

बृहस्पतिवार के दिन आपको गाय को रोटी खिलानी है।

Credit: Social

अगर आप आटे की लोई खिलाते हैं तो उसके अंदर थोड़ी सी हल्दी, गुड़ चना और देसी घी भी रख लें।

Credit: Social

आपको हमेशा पीले रंग की कोई भी वस्तु अपने पास हमेशा रखनी चाहिए।

Credit: Social

पीले रंग के वस्त्र, पीला रुमाल अथवा पर्स में हल्दी की एक गांठ रख लें।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Gemstone: रातों-रात रंक से राजा बना देता है ये खास रत्न, जानें धारण करने के लाभ