Jan 17, 2024
Marriage Remedies: शादी में हो रही है देरी तो इन उपायों से बजेगी जल्द ही शहनाई
Jayanti Jhaबेटा-बेटी के विवाह में देरी होने के कई कारण हो सकते हैं।
कुछ आगे भी बढ़ती है जिसके आधार पर तैयारियां भी शुरू हो जाती हैं।
जन्म कुंडली में ही कई बार ऐसे अशुभ योग बन जाते हैं जिसकी वजह से विवाह में देरी होती है।
बृहस्पतिवार के दिन नहाते समय पानी की बाल्टी में एक चुटकी हल्दी या केसर डाल कर नहाएं।
केले के पेड़ की जड़ के पास बृहस्पति देव के मंत्र “ॐ गुरवे नमः का जाप करें।
बृहस्पतिवार के दिन आपको गाय को रोटी खिलानी है।
अगर आप आटे की लोई खिलाते हैं तो उसके अंदर थोड़ी सी हल्दी, गुड़ चना और देसी घी भी रख लें।
आपको हमेशा पीले रंग की कोई भी वस्तु अपने पास हमेशा रखनी चाहिए।
पीले रंग के वस्त्र, पीला रुमाल अथवा पर्स में हल्दी की एक गांठ रख लें।
Thanks For Reading!
Next: Gemstone: रातों-रात रंक से राजा बना देता है ये खास रत्न, जानें धारण करने के लाभ
Find out More