Dec 28, 2023

Mata Amritanandamayi: मां अमृतानंदमयी 'अम्मा'से जानें कर्म का महत्व, पढ़ें अनमोल विचार

Jayanti Jha

जैसे-जैसे हर नया वर्ष आता है, हमारे सपनों और आशाओं में भी नए पंख लगते हैं।

Credit: Social

कल और आज यदि इतने अच्छे नहीं रहे, तो भी बेहतर कल की आशाएं अवश्य रखें।

Credit: Social

हमारा जीवन आशाओं पर टिका है। इसके बिना जीवन है ही नहीं।

Credit: Social

शांति और संघर्ष हमेशा आपस में जुड़े रहते हैं। यह जीवन का स्वभाव है।

Credit: Social

दुनिया में कुछ स्थानों पर लोग गृह-संघर्ष से पीड़ित हैं।

Credit: Social

दुनिया में लोग एक-दूसरे से लड़ रहे हैं, एक-दूसरे को समझने और स्वीकार करने में असमर्थ हैं।

Credit: Social

हमें अपने भीतर की करुणा को जगाना होगा, सेवा भाव लाना होगा ।

Credit: Social

​निःस्वार्थ कर्म​

हमारे निःस्वार्थ कर्म दूसरों के जीवन में व्याप्त अंधकार में कम से कम छोटे दीपक के रूप में काम आ सकें।

Credit: Social

​करुणा के वशीभूत​

करुणा के वशीभूत होकर जब हम दूसरों की मदद करेंगे, तो उससे न सिर्फ उनके हृदय में प्रसन्नता आएगी, बल्कि हमारा हृदय भी पवित्र होगा।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Chanakya Niti: इन लोगों के पास कभी नहीं ठहरता पैसा, पाई- पाई को होते हैं मोहताज

Find out More