Apr 7, 2024
Meera Bai: मीरा बाई ने अपना पूरा जीवन भगवान कृष्ण की भक्ति में बिताया। अपने गुरु संत रविदास के साथ रहते हुए मीराबाई का मन सांसारिक मोह को त्याग कर कृष्ण प्रेम और कृष्ण भक्ति में रमता था।
Credit: facebook
मीराबाई के जीवन से हमें भगवान की भक्ति और भक्तिरस में डूबे रहने की प्रेरणा मिलती है। आइए डालते हैं उनके कुछ दोहों पर एक नजर:
Credit: facebook
मेरे तो गिरधर गोपाल दूसरों न कोई। जाके सिर मोर मुकट मेरो पति सोई।।
Credit: facebook
हरि तुम हरो जन की भीर।द्रोपदी की लाज राखी, तुम बढायो चीर॥
Credit: facebook
तात मात भ्रात बंधु आपनो न कोई।छाड़ि दई कुलकि कानि कहा करिहै कोई।।
Credit: facebook
अन्न नहीं भावे नींद न आवे विरह सतावे मोय।घायल ज्यूं घूमूं खड़ी रे म्हारो दर्द न जाने कोय।।
Credit: facebook
हे री मैं तो प्रेम-दिवानी मेरो दरद न जाणै कोय।घायल की गति घायल जाणै, जो कोई घायल होय।
Credit: facebook
आप न आवै लिख नहिं भेजै बाण पड़ी ललुचावन की।ए दोउ नैण कहयो नहीं मानै नदिया बहैं जैसे सावन की॥
Credit: facebook
तोड़त जेज करत नहिं सजनी जैसे चमेली के मूल।मीरा कहे प्रभु तुमरे दरस बिन लगत हिवड़ा में सूल॥
Credit: facebook
Thanks For Reading!