Sep 12, 2024

करोड़पति लोग घर की इस दिशा में रखते हैं मनी प्लांट, तभी तो दिन- रात मिलती है तरक्की

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में मनी प्लांट को घर में रखना बहुत ही शुभ माना जाता है।

Credit: Social

Deepika Ranveer Baby Name, Horoscope

​​​वास्तु शास्त्र​

​वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट को कभी भी भूलकर उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण में नहीं रखना चाहिए।​

Credit: Social

वास्तु शास्त्र के अनुसार मनी प्लांट घर की दक्षिण- पूर्व दिशा में रखना शुभ होता है।

Credit: Social

​शुक्र ग्रह​

मनी प्‍लांट का संबंध शुक्र ग्रह और मां लक्ष्‍मी से है, इसलिए मनी प्लांट शुक्रवार के दिन लगाना अच्छा माना जाता है।

Credit: Social

मनी प्लांट की बेल को हमेशा ऊपर की ओर रखना चाहिए। इसकी बेल जमीन पर नहीं लटकनी चाहिए।

Credit: Social

यदि आपका मनी प्लांट सूख जाए तो उसे तुरंत हटा देना चाहिए।

Credit: Social

घर की पश्चिम और पूर्व दिशा में भी मनी प्लांट का पौधा लगाने से बचना चाहिए।

Credit: Social

दक्षिण-पूर्व दिशा में मनी प्लांट लगाने से घर में सुख और सौभाग्य आता है।

Credit: Social

उत्तर-पूर्व यानी ईशान कोण मनी प्ंलाट लगाने से घर में नकारात्मकता आ सकती है।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: रईस लोग अपने घर की दक्षिण दिशा में रखते हैं ये 4 शुभ चीज, चुम्बक की तरह खींचती है पैसा