Morning Tips: सुबह उठते ना देखें ये चीजें, पूरा दिन हो जाता है खराब

Dec 30, 2023

Jayanti Jha

सुबह उठकर हमे कुछ बातों का विशेष ध्यान या ख्याल रखना चाहिए।

Credit: Social

​सुबह-सुबह जब आप उठे और अपने नए दिन की शुरुआत करें तो नया दिन अच्छा जाता है।

Credit: Social

​​शास्त्रों में भी कुछ काम को अशुभ माना गया है​

​हमारे शास्त्रों में भी कुछ काम को अशुभ माना गया है जो हमें सुबह उठकर बिलकुल भी नहीं करने चाहिए।​

Credit: Social

​वास्तु शास्त्र​

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि अगर आप सुबह उठने के तुरंत बाद गलती से ये चीजें देखते हैं तो दिन अच्छा नहीं जाता है।

Credit: Social

वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि रात में सोते समय रसोई में बर्तन जूठे नही छोड़ने चाहिए।

Credit: Social

धार्मिक विद्वानों का सुबह आंख खोलते ही बंद घड़ी नहीं देखनी चाहिए।

Credit: Social

वास्तु नियमों के मुताबिक सुबह उठते ही अपनी परछाई नहीं देखनी चाहिए।

Credit: Social

​खंडित मूर्ति ​

​वास्तु शास्त्र में कहा गया है कि घर में भूलकर भी देवी-देवताओं की खंडित मूर्ति नहीं रखनी चाहिए।​

Credit: Social

हमें सुबह-सवेरे उठ कर अपना चेहरा शीशे या आइने में नहीं देखना चाहिए।

Credit: Social

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: Name Astrology: चंचल और मेहनती होते हैं J नाम वाले लोग, जानें और क्या होती है खासियत

ऐसी और स्टोरीज देखें