Aug 20, 2023
नाग पंचमी का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।
Credit: Timesnow Hindi
इस बार नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को है। नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा की जाती है।
Credit: Timesnow Hindi
नाग पंचमी के दिन पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।
Credit: Timesnow Hindi
शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम है जो नाग पंचमी पर नहीं करना चाहिए।
Credit: Timesnow Hindi
सर्प को कभी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए लेकिन खासकर नाग पंचमी के दिन सांपों को कष्ट न दें।
Credit: Timesnow Hindi
नाग पंचमी पर नुकीली और धारदार वस्तुओं जैसे चाकू, सूई का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है।
Credit: Timesnow Hindi
नाग पंचमी के दिन तवा और लोहे की कढ़ाई में भोजन नहीं पकाना चाहिए।
Credit: Timesnow Hindi
इस दिन किसी भी कार्य के लिए जमीन की खुदाई न करें। ऐसा करने से वंश को क्षति पहुंचती है।
Credit: Timesnow Hindi
इस दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं। उसकी प्रतिमा को दूध चढ़ा सकते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
Thanks For Reading!