Aug 20, 2023

​Nag Panchami 2023- नाग पंचमी पर गलती से भी ना करें ये काम, नहीं तो झेलना पड़ सकता है नुकसान

Jayanti Jha

पंचमी तिथि

​​नाग पंचमी का त्योहार सावन माह के शुक्ल पक्ष की पंचमी तिथि को मनाया जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

नाग देवता की पूजा का है महत्व

इस बार नाग पंचमी 21 अगस्त 2023 को है। नाग पंचमी के अवसर पर नाग देवता की पूजा की जाती है।

Credit: Timesnow Hindi

कालसर्प दोष मुक्ति

नाग पंचमी के दिन पूजा करने से कालसर्प दोष से मुक्ति मिलती है।

Credit: Timesnow Hindi

शास्त्रों में है महत्व

शास्त्रों के अनुसार कुछ ऐसे काम है जो नाग पंचमी पर नहीं करना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

सांप को ना पहुचाएं नुकसान

सर्प को कभी नुकसान नहीं पहुंचाना चाहिए लेकिन खासकर नाग पंचमी के दिन सांपों को कष्ट न दें।

Credit: Timesnow Hindi

चाकू का ना करें प्रयोग

नाग पंचमी पर नुकीली और धारदार वस्तुओं जैसे चाकू, सूई का इस्तेमाल करना अशुभ माना जाता है।

Credit: Timesnow Hindi

लोहे के बर्तन का ना करें प्रयोग

नाग पंचमी के दिन तवा और लोहे की कढ़ाई में भोजन नहीं पकाना चाहिए।

Credit: Timesnow Hindi

जमीन की खुदाई ना करें

इस दिन किसी भी कार्य के लिए जमीन की खुदाई न करें। ऐसा करने से वंश को क्षति पहुंचती है।

Credit: Timesnow Hindi

दूध ना पिलाएं

इस दिन जीवित सांप को दूध न पिलाएं। उसकी प्रतिमा को दूध चढ़ा सकते हैं।

Credit: Timesnow Hindi

Thanks For Reading!

Next: सिर्फ नाग पंचमी पर खुलता है नागचंद्रेश्वर मंदिर, यहां है स्थित

Find out More