Jan 19, 2025
Laveena SharmaCredit: canva
अक्सर नागा साधुओं को लेकर एक प्रश्न सभी के मन में आता है कि आखिर कुंभ के बाद नागा साधु कहां चले जाते हैं।
Credit: canva
जहां कुंभ मेले में इतनी बड़ी संख्या में नागा साधुओं के दर्शन प्राप्त करने का सौभाग्य प्राप्त होता है तो वहीं जैसे ही कुंभ का समापन होता है वैसे ही नागा साधु गायब हो जाते हैं।
Credit: canva
Credit: canva
Credit: canva
ये कुंभ के बाद पहाड़ों या पहाड़ों में भी वीरान जगहों पर चले जाते हैं। जहां पर इनकी साधना में किसी भी प्रकार की रुकावट न आ पाए।
Credit: canva
नागा साधु अपना ज्यादा से ज्यादा समय भगवान की भक्ति में ही गुजारते हैं और सांसारिक मोह माया से ये पूरी तरह से दूर रहते हैं।
Credit: canva
Credit: canva
इस लेख में दी गई जानकारी मान्यताओं पर आधारित है। timesnowhindi.com इसकी सटीकता या विश्वसनीयता की पुष्टि नहीं करता है। इसलिए किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ की राय जरूर लें।
Credit: canva
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स