नीम करोली बाबा ने बताए धनवान बनने के तरीके, ऐसे बन सकते हैं अमीर

Feb 9, 2023

मेधा चावला

बजरंगबली का अवतार

नीम करोली बाबा को बजरंगबली का अवतार माना जाता है। कहा जाता है कि उन्हें दिव्य शक्तियां प्राप्त थीं।

Credit: iStock

धनवान बनने का उपाय

नीम करोली बाबा ने धनवान व्यक्ति में 3 गुण बताए हैं। जो उसे सबसे ज्यादा धनवान बनाते हैं।

Credit: iStock

धनवान व्यक्ति में तीन गुण

एक धनवान व्यक्ति में तीन गुण जरूर होने चाहिए। धनवान व्यक्ति को धन की उपयोगिता, धन का वितरण और धन का संचय पता होना चहिए।

Credit: iStock

कौन है धनवान

बाबा के अनुसार जिसके पास धन है वह व्यक्ति धनवान नहीं है बल्कि जो इस धन का सही उपयोग करता है वही सही मायने में धनवान कहलाता है।

Credit: iStock

धन का संचय

धन को संचय कर के रखने से कोई व्यक्ति धनवान नहीं रहता जबकि इसका उपयोग गरीबों और जरूरतमंदों के लिए करना चाहिए।

Credit: iStock

इनकी तिजोरी हमेशा भरी

जो व्यक्ति गरीब और जरूरतमंद की मदद करता है उसका धन कोष कभी खाली नहीं होता। भगवान की कृपा से उसके धन के भंडार वापिस भर जाते हैं।

Credit: iStock

धनवान व्यक्ति के गुण

जिस इंसान का चरित्र अच्छा है उसकी ईश्वर में आस्था है वह कभी भी गरीब नहीं हो सकता है। सही मायने में आपका चरित्र ही आपका धन है।

Credit: iStock

ये होते हैं कंगाल

वह व्यक्ति जिसके पास धन तो है लेकिन वह कभी इसका उपयोग अच्छे काम के लिए नहीं करता उसका धन जल्दी ही समाप्त हो जाता है और वह कंगाल हो जाता है।

Credit: iStock

यह है असली रत्न

सही मायने में आपका चरित्र, व्यवहार, ईश्वर आस्था ,आपके कर्म ही आपके लिए असली रत्न हैं।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: काम पर निकलने से पहले दिन के अनुसार खाएं ये चीजें, मिलेगी सफलता

ऐसी और स्टोरीज देखें