Jan 7, 2023

BY: मेधा चावला

नींबू और मिर्च के टोटके, दिलाएंगे लक्ष्मी जी की कृपा

नहीं लगती नजर

अक्सर आपने देखा होगा कि लोग घर के बाहर नींबू मिर्च टांगते हैं। मान्यता है कि इसे घर के बाहर लटकाने से बुरी नजर नहीं लगती और सारी नकारात्मकता दूर चली जाती है।

Credit: Pinterest

लक्ष्मी जी का आशीर्वाद

अगर आपको व्यापार में लाभ नहीं हो रहा तो शनिवार के दिन नींबू का टोटका करें। एक नींबू को ऑफिस की दीवार के चारों और स्पर्श करें फिर इसे चार हिस्सों में काटकर ऑफिस के चारों दिशाओं में फेंक दें।

Credit: Pinterest

बुरी नजर को करेगा दूर

अगर घर में बच्चों या बुजुर्गों को बुरी नजर लग गई है तो एक नींबू लें उसे बच्चे के सिर से पैर तक सात बार वार दें। अब नींबू के चार हिस्से कर किसी सुनसान जगह पर फेंक दें और मुड़कर न देखें । सारी बुरी नजर जल्द उतर जाएगी।

Credit: Pinterest

वास्तु दोष को करे दूर

घर में नींबू का पेड़ होने से घर में नकारात्मकता नहीं आती और वास्तु दोष दूर होता है। इसलिए घर के आंगन पर एक नींबू का पेड़ जरूर लगाए।

Credit: Pinterest

खुल जाएगी किस्मत

अगर आपके काम बिगड़ रहे हैं और आप किस्मत के मामले में कमजोर है तो एक नींबू लें और अपने सिर के ऊपर सात बार वार कर दो टुकड़े कर लें। बाएं हाथ का टुकड़ा दाईं तरफ और दाएं हाथ का टुकड़ा बाएं तरफ फेंक दें।

Credit: Pinterest

नहीं होगी घर में बीमारी

अगर घर से बीमारी दूर नहीं जाती है, तो शनिवार के दिन एक नींबू को लेकर रोगी के सिर से 7 बार उल्टा घुमा लें। एक चाकू को सिर से पैर तक छूए और उससे नींबू को दो हिस्सों में काट दें अब नींबू को शाम को दो दिशाओं में फेंक दें।

Credit: Pinterest

नौकरी में मिलेगी सफलता

अगर आप नौकरी की तलाश में हैं और लाख कोशिश के बाद भी नौकरी नहीं मिल रही तो एक साफ नींबू लें और चार टुकड़े कर दें। अब 12 बजे से पहले किसी चौराहे पर जाकर चारों टुकड़ों को चारों दिशा में फेंक दें।

Credit: Pinterest

घर रखे सेफ

अपने ऑफिस और घर के बाहर मिर्च और नींबू टांग दें । इससे नकारात्मकता दूर होती है और किसी की बुरी नजर नहीं लगती।

Credit: Pinterest

दूर होती है दरिद्रता

वास्तुशास्त्र के अनुसार घर के बाहर नींबू मिर्च लगाने से दरिद्रता दूर होती और घर में सकारात्मक आती है।Note: ये जानकारी इंटरनेट से ली गई है। टाइम्स नाउ नवभारत इसकी पुष्टि नहीं करता है।

Credit: Pinterest

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सुबह उठते ही ना देखें ये 4 चीजें, बिगड़जाएगा बनता हुआ काम

ऐसी और स्टोरीज देखें