निर्जला एकादशी में क्या पानी पी सकते हैं, जानें फल खाने के नियम

May 30, 2023

अवनि बागरोला

निर्जला एकादशी व्रत

हर साल ज्येष्ठ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि पर निर्जला एकादशी का व्रत रखा जाता है। इस व्रत को रखने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।

Credit: Shutterstock

व्रत के नियम

निर्जला एकादशी व्रत को सभी एकादशी के व्रतों में से सबसे ज्यादा कठिन और महत्वपूर्ण मानते हैं, इस व्रत में दिन भर कुछ पीना नहीं होता है।

Credit: Shutterstock

पानी के नियम

निर्जला एकादशी व्रत में पानी पीने की मनाही होती है, लेकिन आप बहुत प्यास लगने पर 12 बार ऊँ नमों नारायणम का जाप कर सकते हैं। इसी के साथ कुल्ला भी किया जा सकता है।

Credit: Shutterstock

खान पान

इस व्रत में तामसिक खाना, लहसुन, प्याज़, चावल नहीं खाना होता है। हालांकि आप कुछ मौसमी फल खा सकते हैं।

Credit: Shutterstock

जामुन

निर्जला एकादशी व्रत में आप जामुन का सेवन कर सकते हैं।

Credit: Shutterstock

अंगूर

व्रत को विधिपूर्वक खत्म करना है, लेकिन अगर भुख लगी है। तो एक फल में अंगूर भी खा सकते हैं।

Credit: Shutterstock

निर्जला एकादशी में पानी कब पिएं

आम

निर्जला एकादशी व्रत में आम भी खाने योग्य माना जाता है।

Credit: Shutterstock

केला

व्रत में केला खाने से भी व्रत का फल कम नहीं होता है। आप दिन में एक बार निर्जला एकादशी के दिन केला भी खा सकते हैं।

Credit: Shutterstock

मौसमी फल

इस गर्मी वाले मौसम में अगर आप निर्जला एकादशी का व्रत रख रहे हैं, तो तरबूज, खरबूज या कोई और मौसमी ठंडा और पानी वाला फल खाया जा सकता है।

Credit: Shutterstock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: कैसे रखें निर्जला एकादशी व्रत, कब पिएं पानी

ऐसी और स्टोरीज देखें