May 19, 2024

Numerology: इस मूलांक वालों के पास होता है कंप्यूटर से भी तेज दिमाग, जानें स्वभाव

Jayanti Jha

अंक शास्‍त्र में व्‍यक्ति की जन्‍म तारीख के जोड़कर मूलांक निकाला जाता है।

Credit: Social

सूर्य देव

मूलांक के आधार पर स्‍वभाव, व्‍यवहार के बारे में पता लगाया जा सकता है।

Credit: Social

मूलांक 5 का स्वामी बुध ग्रह को माना जाता है।

Credit: Social

मंगलसूत्र का इतिहास

बुध के प्रभाव से मूलांक 5 के लोग बहुत बुद्धिमान और मेहनती होते हैं।

Credit: Social

अंक ज्योतिष के अनुसार मूलांक 5 के लोग बहुत साहसी और कर्मशील होते हैं।

Credit: Social

ये अपनी वाणी और बुद्धिमत्‍ता के दम पर सारे काम को पूरा करते हैं।

Credit: Social

​इनके वाणी बहुत ही मधुर होती है। ये अपनी बात से किसी से भी काम निकलवा सकते हैं।​

Credit: Social

मूलांक 5 के जातकों की आर्थिक स्थिति बहुत अच्छी होती है।

Credit: Social

ये लोग बिजनेस में भी काफी ज्यादा सफल होते हैं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: Vastu Shastra: घर की इस दिशा में लगाएं आईना, तरक्की के खुलेंगे रास्ते