Nov 17, 2022
हमारे समाज में 'पान' का खाने में भी और 'पूजा-पाठ' दोनों में खासा प्रयोग होता है
Credit: BCCL
मनोकामनाओं की पूर्ति और कष्टों को दूर करने के लिए पान के पत्ते का प्रयोग होता है
Credit: BCCL
बाहर निकलने से पहले पूजा की थाली में पान का पत्ता लेकर माता लक्ष्मी के चरणों में रखे, इस पत्ते पर सिंदूर को भिगोकर इसका टीका लगाएं
Credit: BCCL
शुक्रवार को पान के एक पत्ते में 7 गुलाब की पंखुड़ियां माता लक्ष्मी के मंदिर में अर्पित करें
Credit: BCCL
ये उपाय करते समय ख्याल रखें कि इस पर किसी बाहरी शख्स और आपके पति की नजर न पड़े
Credit: BCCL
घर के पूजा स्थान पर नियमित रूप से पान का पत्ता भगवान को अर्पित करने से खत्म होगी 'नकारत्मकता'
Credit: BCCL
सोमवार के दिन भगवान शिव को गुलकंद से बना पान जिसमें कत्था, सुपारी का चूरा और सौंफ मिला हो अर्पित करें
Credit: BCCL
हनुमान जी से मनचाहा आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं, तो प्रसाद के साथ 'मीठा पान' चढ़ाएं
Credit: BCCL
3 पान के पत्तों में 1 सुपाड़ी लपेटें, एक चुटकी हल्दी और अक्षत डालें, उसे घर की तिजोरी के पास लाल कपड़े में बांधकर रखें
Credit: iStock
काम में बाधाओं को दूर करने और नौकरी के लिए संडे के दिन पान का पत्ता पर्स में रख लें, कार्य बनेंगे
Credit: BCCL
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स
ऐसी और स्टोरीज देखें