पन्ना रत्न के फायदे, इन दो राशियों को करता है जबरदस्त सूट

लवीना शर्मा

May 12, 2023

पन्ना रत्न को अंग्रेजी में एमराल्ड स्टोन भी कहा जाता है। ये मूलत: हरे रंग का होता है।

Credit: Shutterstock.com

बुध को करता है मजबूत

जिनकी कुंडली में बुध कमजोर होता है वे मानसिक और बौद्धिक क्षमता में वृद्धि के लिए पन्ना धारण कर सकते हैं।

Credit: Shutterstock.com

​पन्ना रत्न धन संबंधी मामलों के लिए अच्छा होता है। ये अच्छी सेहत प्रदान करता है।

Credit: Shutterstock.com

पन्ना रत्न मानसिक तनाव कम करता है। भाग्य को मजबूत करता है।

Credit: Shutterstock.com

इन दो राशियों को करता है सूट

मिथुन और कन्या राशि वालों को ये रत्न जबरदस्त सूट करता है। क्योंकि बुध इन दोनों राशियों के स्वामी हैं।

Credit: Shutterstock.com

इनके लिए पन्ना रत्न है लाभकारी

जिन लोगों को बोलने में दिक्कत महसूस होती है उनके लिए ये रत्न लाभकारी होता है। ये वाणी और भाषा में निखार लाता है।

Credit: Shutterstock.com

कितने रत्ती का करना चाहिए धारण

यदि आप पन्ना धारण करने की सोच रहे हैं तो इस बात का ध्यान रखें कि ये कम से कम 2 रत्ती का होना चाहिए।

Credit: Shutterstock.com

45 दिनों के अंदर दिखाने लगता है असर

इसे सोने या चांदी में धारण करना लाभकारी माना जाता है। ये रत्न 45 दिनों के अंदर अपना असर दिखाने लगता है।

Credit: Shutterstock.com

​जिन लोगों की कुंडली में बुध बुरे प्रभाव से पीड़ित हैं उन्हें पन्ना धारण नहीं करना चाहिए।

Credit: Shutterstock.com

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: इन 9 पत्तों का पूजा में जरूर करें इस्तेमाल, घर में सदैव बनी रहेगी सुख-समृद्धि

ऐसी और स्टोरीज देखें