Dec 10, 2024

अंक शास्त्र: इन नंबर्स के लड़के होते हैं भाग्यशाली, मिलती है अप्सरा सी सुंदर पत्नी

Medha Chawla

अंक शास्त्र में मूलांक और जन्मांक की विशेष महत्ता होती हैं। अंक शास्त्र से ही व्यक्ति के व्यक्तित्व, स्‍वभाव और भविष्‍य का अनुमान लगाया जा सकता है।

Credit: canva

Rashifal 2025

कुंडली का योग

ज्योत‍िष शास्‍त्र के अनुसार अगर जातक की कुंडली में शुक्र और बृहस्पति ग्रह पांचवें, सातवें, नौवें, या ग्यारहवें भाव में हैं तो उसका वैवाहिक जीवन सुखी रहता है।

Credit: canva

वैवाहिक ज‍ीवन

अच्‍छी शादीशुदा जिंदगी के लिए ज्योतिष का परामर्श बेहद महत्वपूर्ण होता है क्योंकि नए जोड़े के र‍िलेशन में बैलेंस होना बहुत जरूरी होता है।

Credit: canva

कौन से हैं जन्‍मांक

1,2,5,6,7, 11,14,15,20,23,24,28,29 तारीखों को जन्मे लोगों की जिंदगी में ऐसी पत्नियां आती हैं जो इनके बेरंग संसार को सजा देती हैं।

Credit: canva

जन्मांकों की खासियत

इन जन्मांकों को पैदा हुए लड़के एक अच्छे और रोमांटिक पति साबित होते हैं। ये पार्टनर पर बेशुमार प्यार लुटाते हैं।

Credit: canva

लाइफ पार्टनर की खूबियां

जिन भी पुरुषों का जन्म इनमें से किसी भी एक तारीख को हुआ रहता है ऐसे लोगों के लाइफ पार्टनर उनका जिंदगी भर तक साथ निभाती हैं और उनसे बेहद प्यार करती हैं।

Credit: canva

कौन से हैं मूलांक

अंक शास्त्र के अनुसार मूलांक 1,2 और 4 वाले पुरुषों को सुंदर, सुशील और आज्ञाकारी पत्‍नियां मिलती हैं। इस मूलांक के पुरुष स्‍वभाव से सहनशील, भावुक और धर्यवान होते हैं।

Credit: canva

ये लड़कियां होती हैं ग्रीन फ्लैग

जिन भी लड़कियों का मूलांक 2, 3, 4 और 6 होता है ऐसी लड़कियां रिलेशनशिप को संभालने में माहिर होती हैं।

Credit: canva

नोट

ये सभी जानकारियां इंटरनेट और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है। ये केवल अध्यन के लिए हैं, इन्हें व्यक्तिगत रूप से न लें।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: स्टडी टेबल रखने की सही दिशा क्या होती है?

ऐसी और स्टोरीज देखें