Apr 5, 2023

इस राशि के लोग रहें सतर्क, चल रहा है शनि साढ़े साती का सबसे मुश्किल चरण

लवीना शर्मा

क्या है शनि साढ़े साती

शनि साढ़े साती शनि की साढ़े 7 साल तक चलने वाली दशा को कहते हैं। ये दशा किसी के लिए खराब तो किसी के लिए शुभ भी साबित हो सकती है।

Credit: twitter

शनि साढ़े साती के कितने चरण हैं

शनि साढ़े साती के तीन चरण होते हैं। जिसमें हर चरण की अवधि ढाई साल की होती है।

Credit: twitter

शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण किस राशि पर है

2023 में शनि साढ़े साती का सबसे कष्टदायी चरण कुंभ राशि वालों पर शुरू हुआ है।

Credit: twitter

कुंभ राशि वालों पर कब तक रहेगा ये चरण

इस राशि पर शनि साढ़े साती का कष्टदायी चरण 29 मार्च 2025 तक रहेगा।

Credit: twitter

कुंभ वाले करें ये उपाय

शनि साढ़े साती के इस मुश्किल चरण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए शनि चालीसा का पाठ करें।

Credit: twitter

जरूरतमंदों की सहायता करें

कुंभ राशि वाले हर शनिवार जरूरतमंदों की सहायता करें। उन्हें भोजन खिलाएं।

Credit: twitter

हनुमान जी की पूजा से मिलेगा लाभ

शनि साढ़े साती से पीड़ित लोगों के लिए हनुमान जी की पूजा फलदायी मानी जाती है। इसलिए शनिवार के दिन हनुमान चालीसा पढें।

Credit: twitter

नीलम रत्न धारण करें

शनि साढ़े साती से पीड़ित जातक ज्योतिष विशेषज्ञ की सलाह से नीलम रत्न भी धारण कर सकते हैं।

Credit: twitter

पीपल के पेड़ की करें पूजा

शनिवार के दिन शाम में पीपल के पेड़ के समक्ष सरसों के तेल का दीपक जलाएं।

Credit: twitter

Thanks For Reading!

Next: भगवान राम की मृत्यु के समय कहां थे हनुमान, जानें बजरंगबली से जुड़ी रोचक बातें