Jan 22, 2023
BY: Aditya Singhज्योतिष शास्त्र में वृक्षों को देवताओं का प्रतीक माना जाता है। देवताओं को फल चढ़ाने से शुभ लाभ मिलता है ।
Credit: Timesnow Hindi
अनार के पौधे में मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु का वास माना जाता है। उन्हें अनार का फल और पौधा बेहद पसंद है।
Credit: Timesnow Hindi
अनार का पौधा घर में लगाने से बड़े से बड़े कर्ज से मुक्ति मिल सकती है और घर में धन समृद्धि भी आती है।
Credit: Timesnow Hindi
अगर आपकी कुंडली में कोई ग्रह दोष है तो घर में अनार का पौधा लगाएं इससे सारे ग्रह दोष जल्द ही दूर हो जाते हैं और किस्मत के दरवाजे खुल जाते हैं।
Credit: Timesnow Hindi
अगर आप किसी खाली प्लॉट पर घर बनाना चाहते हैं तो इसके लिए पहले उस प्लॉट में अनार का पौधा लगाएं यह लक्ष्मी जी को आकर्षित करेगा और धन प्राप्ति के योग भी बनाएगा।
Credit: Timesnow Hindi
अनार के पौधे को घर के बीचो-बीच नहीं लगाना चाहिए बल्कि इसे घर के सामने लगाना सर्वश्रेष्ठ माना जाता है।
Credit: Timesnow Hindi
प्रत्येक सोमवार एक अनार को शहद में डुबोकर शिवलिंग पर चढ़ाने से भगवान शिव की कृपा बरसती है।
Credit: Timesnow Hindi
अनार का पौधा लगाने से घर में कभी भी दरिद्रता नहीं आती और हमेशा लक्ष्मी जी का आशीर्वाद बना रहता है।
Credit: Timesnow Hindi
पौधा लगाने के साथ अनार खाने के भी अनगिनत फायदें हैं। हर रोज अनार का सेवन करने से कभी खून की कमी नहीं होती।
Credit: Timesnow Hindi
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स