By: Medha Chawla

एकदम सुपरस्‍टार जैसे होते हैं इस नंबर के लोग, जहां जाते हैं बिखेर देते हैं अपना रंग

Dec 21, 2024

ज्योतिष शास्त्र

भारतीय ज्योतिष शास्त्र वो विद्या है जिसके द्वारा किसी व्यक्ति के भविष्य का अनुमान लगाया जा सकता है।

Credit: canva/instagram

मूलांक

ज्योतिष में मूलांक व्यक्ति की जन्म तिथि से संबंधित होता है और ये उसके व्यक्तित्व, स्वभाव और जीवन के कई पहलुओं को दर्शाता है।

Credit: canva/instagram

शानदार पर्सनैलिटी

जिन जातकों का जन्म किसी भी महीने की 1,2,6,7,11,16,26,27,28,29,31 को हुआ रहता है ऐसे व्यक्ति अपने अद्भुत व्यक्तित्व से सबको दीवाना बना देते हैं।

Credit: canva/instagram

मूलांक 2

चंद्रमा से प्रभावित ये जातक अपनी कोमलता और सहज स्वभाव से लोगों का दिल जीत लेते हैं। इनका जन्म 2, 11, 20, 29 को हुआ रहता है।

Credit: canva/instagram

अन्य विशेषताएं

मूलांक 2 के जातक बेहद भावपूर्ण होते है और किसी चीज को गंभीर रूप से लेने वाले होते हैं।

Credit: canva/instagram

मूलांक 3

बृहस्पति द्वारा नियंत्रित इस मूलांक के जातक विचारशील और प्रेरणादायक होते हैं। ये अपने संचार कौशल के लिए जाने जाते हैं। ये 3, 12, 21, 30 तारीखों को जन्म लेते हैं।

Credit: canva/instagram

होते है अच्छे गुरु

मूलांक 3 के जातक अपनी बुद्धिमत्ता की वजह से किसी को भी राजा बना सकते हैं ये विवेक और अनुशासन के लिए जाने जाते हैं।

Credit: canva/instagram

मूलांक 7

केतु के प्रभाव के कारण इस मूलांक के लोगों में एक गूढ़ आभा होती है जो लोगों को आकर्षित करती है। इन जातकों का जन्म 7, 16, 25 तारीख को हुआ रहता है।

Credit: canva/instagram

नोट करें

ये सभी जानकारियां इंटरनेट और ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है। ये केवल अध्ययन के लिए हैं, इन्हें व्यक्तिगत रूप से न लें।

Credit: canva/instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: धनवान बनने के लिए अपनाएं नीम करोली बाबा की ये खास बातें

ऐसी और स्टोरीज देखें