Aug 25, 2024

जन्माष्टमी के दिन बाल गोपाल को इस तरह से करें तैयार, मिलेगा भरपूर आशीर्वाद

Jayanti Jha

इस साल जन्माष्टमी 26 अगस्त यानी सोमवार के दिन मनाई जाएगी।

Credit: Social

Janmashtami 2024 Vrat Ke Niyam

जन्माष्टमी के भगवान कृष्ण के बाल रूप की पूजा विधिपूर्वक की जाती है।

Credit: Social

ऐसा माना जाता है कि भगवान कृष्ण का इस दिन 16 श्रृंगार करने से विशेष कृपा मिलती है।

Credit: Social

U​गोपी चंदन)

भगवान कृष्ण को गोपी चंदन बहुत प्रिय है, इसलिए जन्माष्टमी के बाल गोपाल को तैयार करते समय गोपी चंदन जरूर लगाएं।

Credit: Social

जन्माष्टमी पर कान्हा जी को हरे, लाल, और पीले रंग के वस्त्र पहनाएं।

Credit: Social

​​बांसुरी​

​बाल गोपाल का शृंगार बांसुरी के बिना अधूरा है। उनके हाथों में एक छोटी सी बांसुरी जरूर होनी चाहिए।​

Credit: Social

कान्हा का श्रृंगार करते समय उन्‍हें बाजूबंद जरूर पहनाएं।

Credit: Social

कृष्ण का सौंदर्य निखारने के लिए उन्हें कमरबंद पहनाएं।

Credit: Social

​काला टीका​

बाल गोपाल को नजर न लगें इसलिए मैया यशोदा उन्हें काला टीका लगाती था। सिंगार के बाद आप भी उनको काला टीका लगाएं।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: जन्माष्टमी के दिन करें भगवान के इन नामों का जाप, घर में आएगी सुख, समृद्धि