घर में इस दिशा में लगाएं घड़ी, शुरू हो जाएगा आपका अच्छा वक्त!

लवीना शर्मा

Jun 11, 2023

वास्तु शास्त्र में हर वस्तु को रखने की एक उत्तम दिशा बताई गई है।

Credit: iStock

घड़ी की बात करें तो इसे लगाने के लिए उत्तर, पूर्व और पश्चिम दिशा शुभ मानी जाती है।

Credit: iStock

लेकिन दक्षिण दिशा में भूलकर भी घड़ी न लगाएं। इससे आर्थिक परेशानियां शुरू हो जाती हैं।

Credit: iStock

ध्यान रखें कि पश्चिम दिशा में घड़ी तब ही लगाएं जब पूर्व और उत्तर दिशा में जगह ना हो।

Credit: iStock

घर में जिस दरवाजे से आप प्रवेश करते हैं वहां घड़ी नहीं लगानी चाहिए।

Credit: iStock

घर के मुख्य द्वार पर या किसी भी दरवाजे के ऊपर भी घड़ी नहीं टांगनी चाहिए।

Credit: iStock

पलंग के पास या पलंग के ऊपर की दीवार पर भी घड़ी नहीं लगानी चाहिए।

Credit: iStock

घड़ी का रंग सफेद, हल्का सलेटी, आसमानी, हल्का हरा या क्रीम होना चाहिए। इससे खुशहाली आती है।

Credit: iStock

दीवार पर टांगने के लिए मैटालिक रंग की घड़ी भी चुनी जा सकती है। ये भी शुभ होती है।

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: सोमवार में इन चमत्कारी मंत्रों का करें जाप, हर बाधा से मिलेगी मुक्ति

ऐसी और स्टोरीज देखें