Jan 23, 2023
By: लवीना शर्माज्योतिष शास्त्र अनुसार इस यंत्र को घर में स्थापित करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।
यदि आप अपने जीवन में धन-समृद्धि लाना चाहते हैं तो घर में कुबेर यंत्र को जरूर स्थापित करें।
हिंदू धर्म में कुबेर देव को धन का देवता माना जाता है। इनकी कृपा से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसलिए ही कुबेर यंत्र धन प्राप्ति का अचूक उपाय माना गया है।
इस यंत्र को आप घर या ऑफिस कहीं भी स्थापित कर सकते हैं। इससे भाग्य में वृद्धि होती है।
ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार व्यक्ति कुबेर यंत्र स्वर्ण, रजत, अष्टधातु, ताम्र और भोजपत्र अथवा कागज आदि कई रुपों में प्रयोग कर सकता है।
घर के मंदिर, पूजा स्थल या जहां आप धन रखते हैं उस स्थान पर भी ये यंत्र रखा जा सकता है।
इस यंत्र को सबसे पहले दूध, दही, शहद, घी और गंगा जल से स्नान कराएं। इसके बाद विधिवत इसकी पूजा करें।
कुबेर यंत्र स्थापित करते समय दक्षिण की तरफ मुख करके 'ॐ कुबेराय नम:' मंत्र का जाप करें।
'ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥”
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स