धन-धान्य में चाहते हैं वृद्धि तो आज की घर में स्थापित करें ये यंत्र

Jan 23, 2023

By: लवीना शर्मा

कुबेर यंत्र

ज्योतिष शास्त्र अनुसार इस यंत्र को घर में स्थापित करने से सुख-समृद्धि में वृद्धि होती है।

Credit: Timesnow Hindi

कुबेर यंत्र में छिपा है खजाने का रहस्य

यदि आप अपने जीवन में धन-समृद्धि लाना चाहते हैं तो घर में कुबेर यंत्र को जरूर स्थापित करें।

Credit: Timesnow Hindi

कुबरे यंत्र का महत्व

हिंदू धर्म में कुबेर देव को धन का देवता माना जाता है। इनकी कृपा से धन प्राप्ति के योग बनते हैं। इसलिए ही कुबेर यंत्र धन प्राप्ति का अचूक उपाय माना गया है।

Credit: Timesnow Hindi

इस यंत्र को कहां स्थापित करें

इस यंत्र को आप घर या ऑफिस कहीं भी स्थापित कर सकते हैं। इससे भाग्य में वृद्धि होती है।

Credit: iStock

किस धातु का होना चाहिए ये यंत्र

ज्योतिष विशेषज्ञों अनुसार व्यक्ति कुबेर यंत्र स्वर्ण, रजत, अष्टधातु, ताम्र और भोजपत्र अथवा कागज आदि कई रुपों में प्रयोग कर सकता है।

Credit: Timesnow Hindi

घर में कहां रखें कुबेर यंत्र

घर के मंदिर, पूजा स्थल या जहां आप धन रखते हैं उस स्थान पर भी ये यंत्र रखा जा सकता है।

Credit: iStock

कुबेर यंत्र स्थापना विधि

इस यंत्र को सबसे पहले दूध, दही, शहद, घी और गंगा जल से स्नान कराएं। इसके बाद विधिवत इसकी पूजा करें।

Credit: iStock

इस मंत्र का करें जाप

कुबेर यंत्र स्थापित करते समय दक्षिण की तरफ मुख करके 'ॐ कुबेराय नम:' मंत्र का जाप करें।

Credit: iStock

कुबेर यंत्र की स्थापना हेतु मंत्र

'ॐ यक्षाय कुबेराय वैश्रवणाय धनधान्याधिपतये, धनधान्यसमृद्धिं मे देहि दापय स्वाहा॥”

Credit: iStock

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: शुभमन गिल की राशि और नक्षत्र क्या जानते हैं आप?

ऐसी और स्टोरीज देखें