Jan 10, 2025

BY: Medha Chawla

प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली सालगिरह पर कैसे कपड़े पहनेंगे राम लला, इस रंग से होंगे सुशोभित

22 जनवरी 2024 को राम लला की मूर्ति को अयोध्‍या के राम मंदिर में स्‍थापित किया गया था।

Credit: Instagram

Ram Lalla Surya Tilak

पहली सालगिरह

इस प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली सालगिरह को तिथ‍ि के हिसाब से 2025 में 11 जनवरी को मनाया जाएगा। ये समारोह 13 जनवरी तक चलेगा।

Credit: Instagram

क्‍या है समय

11 जनवरी, दिन शनिवार को सुबह 10 बजे से अयोध्‍या के राम मंदिर में राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली सालगिरह मनाने का भव्‍य आयोजन प्रारंभ होगा।

Credit: Instagram

योगी जी करेंगे अभिषेक

प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली सालगिरह पर राम लला का अभ‍िषेक राज्‍य के मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ करेंगे।

Credit: Instagram

किस रंग के वस्‍त्र

इस भव्‍य आयोजन पर पीले रंग के वस्‍त्रों से राम लला का श्रृंगार किया जाएगा।

Credit: Instagram

कैसे काम

बताया जा रहा है कि राम लला के लिए आ रहे पीतांबरी वस्‍त्रों पर सोने और चांदी के धागों का काम हुआ है।

Credit: Instagram

कहां हुए तैयार

खबरों के अनुसा राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा की पहली सालगिरह के लिए दिल्‍ली के डिजाइनर्स की एक टीम ने वस्‍त्र तैयार किए हैं।

Credit: Instagram

सरयू का पानी

बताया जा रहा है कि इस मौके पर राम लला को पंचामृत और सरयू के पवित्र जल से स्‍नान कराया जाएगा।

Credit: Instagram

पिछले साल भी हुआ

ये पूरी विध‍ि पिछले साल में राम लला की प्राण प्रतिष्‍ठा के दौरान भी गई थी।

Credit: Instagram

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: घर में इविल आई क्यों लगाया जाता है?

ऐसी और स्टोरीज देखें