Jun 20, 2024

अमीर लोग घर की इस दिशा में बनवाते हैं अपना किचन, तभी तो हमेशा भरा रहता है भंडार

Jayanti Jha

वास्तु शास्त्र में रसोई घर से संबंधित भी कुछ नियम बताए गए हैं जिनका ध्यान जरूर रखना चाहिए।

Credit: Social

योग का इतिहास

घर की रसोई दक्षिण पूर्व यानी अग्नि कोण में होना उत्तम माना जाता है।

Credit: Social

उदया तिथि क्या है

किचन के वास्तु में मुख्य तौर पर चूल्हा अग्नि कोण की दिशा में होना चाहिए।

Credit: Social

वास्तु के अनुसार किचन में लगी खिड़की पूर्व दिशा में होनी चाहिए ।

Credit: Social

रसोई घर में स्लैब या बर्तन रखने की अलमारी को दक्षिण या पश्चिम दिशा में बनाना चाहिए।

Credit: Social

कभी भी रसोईघर के ठीक सामने शौचालय नहीं होना चाहिए।

Credit: Social

बर्तन स्टैंड या कोई अन्य भारी वस्तु दक्षिण या पश्चिम दिशा में रखें।

Credit: Social

घर की रसोई में कभी भी काला या नीला और डार्क रंग नहीं करवाना चाहिए।

Credit: Social

दक्षिण, उत्तर और पश्चिम दिशा की तरफ मुंह करके खाना नहीं खाना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: सोते समय तकिये के नीचे रखें ये पांच चीजें, चुटकियों में बन जाएंगे सारे काम