मृत लोगों की फोटो लगाने का सही तरीका

Laveena Sharma

Nov 21, 2024

मृत लोगों की फोटो लगाने की सही दिशा

वास्तु के मुताबिक, मृत पूर्वजों की तस्वीर को दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाना चाहिए।

Credit: canva

Baba Vanga Predictions 2025

पूर्वजों की दिशा

दक्षिण दिशा को यम और पूर्वजों की दिशा माना जाता है। इसलिए इस दिशा में पूर्वजों की तस्वीर लगाने से घर में सुख-समृद्धि बनी रहती है।

Credit: canva

मृत लोगों की तस्वीर का मुंह किस तरफ होना चाहिए

मृत लोगों की तस्वीर जब आप दक्षिण दिशा की दीवार पर लगाएंगे तो उनका मुंह उत्तर दिशा की तरफ होगा। जो कि शुभ माना जाता है।

Credit: canva

ऐसे रखनी चाहिए तस्वीर

पितरों की तस्वीर को हमेशा फ़्रेम में लगाकर किसी अलमारी या शेल्फ़ में रखना चाहिए।

Credit: canva

ऐसे न रखें तस्वीर

मृत लोगों की तस्वीर को कभी भी दीवार पर लटकाकर नहीं रखना चाहिए। हालांकि ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं लेकिन वास्तु अनुसार ये ठीक नहीं है।

Credit: canva

इन जगहों पर भूलकर भी न रखें मृत लोगों की फोटो

पितरों की तस्वीर को कभी भी बेडरूम, घर के बीचों-बीच, या रसोई घर में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा करना अशुभ माना जाता है।

Credit: canva

इस बात का रखें विशेष ध्यान

इस बात का विशेष रूप से ध्यान रखें कि पितरों की तस्वीर को जीवित व्यक्ति की तस्वीर के साथ नहीं लगाना चाहिए।

Credit: canva

सफाई का रखें ध्यान

पितरों की तस्वीर हमेशा साफ और अच्छी स्थिति में होनी चाहिए। इसलिए तस्वीर की धूल को समय-समय पर पोंछते रहना चाहिए।

Credit: canva

कितनी हो पितरों की तस्वीर?

वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में पितरों की एक से अधिक तस्वीर लगाने से बचना चाहिए कयोंकि मृत पूर्वजों की एक से अधिक तस्वीर लगाने से घर में नकारात्मकता आती है।

Credit: canva

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: तिजोरी में इस खास पेड़ की जड़ रखने से क्‍या होता है

ऐसी और स्टोरीज देखें