Sep 20, 2023

Rishi Panchami Rishi Name: जानें हिंदू धर्म के 7 ऋषियों के नाम

Laveena Sharma

ऋषि पंचमी के दिन सात ऋषियों की पूजा का विधान है।

Credit: iStock

मान्यता है इनकी पूजा करने से सभी पापों से मुक्ति मिल जाती है।

Credit: iStock

कहते हैं सप्तऋषि की उत्पत्ति ब्रह्मा जी के मानसिक संकल्प से हुई थी।

Credit: iStock

हमारे वेदों में तो सप्तऋषियों को वैदिक धर्म का संरक्षक कहा गया है।

Credit: iStock

सप्त ऋषियों के नाम (Names of SaptaRishi)

वशिष्ठ, कश्यप, अत्रि, जमदग्नि, गौतम, विश्वामित्र और भारद्वाज।

Credit: iStock

सप्त ऋषि के पिता कौन हैं?

सप्त ऋषियों के पिता सृष्टि की रचना करने वाले ब्रह्मा जी को माना जाता है जिनके मस्तिष्क से सप्त ऋषियों का जन्म हुआ था।

Credit: iStock

सप्त ऋषियों के गुरु कौन थे?

धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भगवान शिव ने सर्वप्रथम जिन 7 लोगों को योग, शैव कर्म और वैदिक ज्ञान दिया था वे ही आगे चलकर सप्तऋषियों के नाम से जाने गए।

Credit: iStock

क्या सप्त ऋषि जीवित हैं?

आज भी तारा मंडल में हमारे बीच ​सप्त ऋषि तारा के रूप में जीवित हैं जो ध्रुव तारे की परिक्रमा करते हैं।

Credit: iStock

Thanks For Reading!

Next: Tarot Card Reading: 20 सितंबर को इन राशियों के लोग बनेंगे धन कुबेर

Find out More