Jul 22, 2024

Sawan 2024: घर में शिवलिंग रखने की सही दिशा क्या होनी चाहिए

Jayanti Jha

शिवलिंग पूजा

​हिंदू धर्म में शिवलिंग को बहुत ही पूजनीय माना जाता है। इसकी पूजा करने से सुख, शांति आती है।​

Credit: Social

घर में शिवलिंग को स्थापित करने के कुछ खास नियमम बताए गए हैं।

Credit: Social

घर में रखने वाले शिवलिंग का आकार छोटा होना चाहिए। बड़ा शिवलिंग घर में ना रखें।

Credit: Social

​शिवलिंग की संख्या​

वास्तु के नियमों के अनुसार, घर के मंदिर में शिवलिंग की संख्या कभी भी एक से अधिक नहीं होनी चाहिए।

Credit: Social

अगर आप अपने घर में शिवलिंग की स्थापना करती हैं तो उसकी पूजा हर रोज नियम से करें।

Credit: Social

रोज सुबह स्नान करने के बाद शिवलिंग पर चंदन जरूर लगाएं।

Credit: Social

शिवलिंग पश्चिम दिशा की ओर रखें। शिवलिंग की जलधारी हमेशा उत्तर दिशा की ओर होनी चाहिए।

Credit: Social

नर्मदा नदी में मिलने वाले पत्थर से बने शिवलिंग को ही घर में रखें।

Credit: Social

शिवलिंग की पूजा उत्तर दिशा की ओर मुख करके ही करना चाहिए।

Credit: Social

Thanks For Reading!

Next: जिन लोगों के घर में इस दिशा में होता किचन, हमेशा भरा रहता है उनका भंडार