Shani Ke Upay: शनि से पीछा छुड़ाने के आसान उपाय

Shani Ke Upay: शनि से पीछा छुड़ाने के आसान उपाय

Feb 25, 2023

Laveena Sharma
शनि चालीसा

​शनि चालीसा​

ऐसी मान्यता है शनिवार के दिन शि चालीसा का पाठ करने से शनि देव तुरंत प्रसन्न हो जाते हैं।

Credit: twitter

हनुमान चालीसा

​हनुमान चालीसा​

शनि पीड़ा से मुक्ति पाने के लिए हनुमान चालीसा का पाठ करें। धार्मिक मान्यताओं अनुसार शनि देव भगवान हनुमान के भक्तों को परेशान नहीं करते हैं।

Credit: twitter

शनि मंत्र

​शनि मंत्र​

शनि साढ़े साती या शनि ढैय्या परेशान कर रही है तो शनि के बीज मंत्र 'ॐ शं शनैश्चरायै नमः' का जरूर जाप करें।

Credit: twitter

​छायापात्र दान​

शनि ग्रह को शांत करने के लिए छायापात्र दान करें। इसके लिए मिट्टी के किसी बर्तन में सरसों का तेल लें और उसमें अपनी परछाई देखकर उसे दान कर दें।

Credit: twitter

You may also like

जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर रखी दिलच...
मां लक्ष्मी के इस मंदिर में भक्तों को प्...

​सात मुखी रुद्राक्ष करें धारण​

शनि के बुरे प्रभाव से बचने के लिए सात मुखी रुद्राक्ष धारण करें। इस रुद्राक्ष को सोमवार या शनिवार के दिन धारण करें।

Credit: twitter

​धतूरे की जड़​

शनि को प्रसन्न करना चाहते हैं तो धतूरे की जड़ धारण करना अच्छा उपाय है। धतूरे की जड़ को गले या हाथ में धारण कर सकते हैं।

Credit: twitter

​पीपल की पूजा​

शनिवार के दिन सुबह स्नान के बाद पीपल पर जल अर्पित करें और पेड़ की सात बार परिक्रमा करें। फिर शाम में पीपल के समक्ष दीपक जलाएं। इससे शनि दोष से मुक्ति मिलेगी।

Credit: twitter

​शनिवार को दान करें​

शनिवार के दिन तिल, जौ, उड़द, गुड़, लोहा, सरसों का तेल, काले या नीले वस्त्रों का दान करें। इससे शनि दोष से राहत मिलने की मान्यता है।

Credit: twitter

​चीटियों का उपाय​

शनि के प्रकोप से बचने के लिए शनिवार के दिन चीटियों को आटा अथवा मछलियों को दाना खिलाएं।

Credit: twitter

इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स

Next: जया किशोरी ने अपनी शादी को लेकर रखी दिलचस्प शर्त ।Jaya Kishori Put An Interesting Condition Regarding Her Marriage

ऐसी और स्टोरीज देखें