Nov 13, 2022
By: कुलदीप राघवन्याय के देवता कहे जाने वाले शनिदेव अच्छे कर्म का शुभ फल और अन्याय करने वालों को दंड भी देते हैं।
आप पर शनि की साढ़े साती या ढैय्या चल रही है तो शनिवार के दिन इन उपायों को करें।
शनिवार के दिन काला तिल और सरसों का तेल शनिदेव को अर्पित करें। साथ ही ऊँ शं शनैश्चराय नमः का जप करें।
शनिवार को सामर्थ्य अनुसार काले तिल, काला कपड़ा, कंबल, लोहे के बर्तन, उदड़ की दाल का दान करें।
सुबह पीपल को जल अर्पित कर सात परिक्रमा करें। शाम को पीपल की जड़ में सरसों का दीपक जलाएं।
काले घोड़े की नाल या नाव की कील से अंगूठी बनाकर अपनी मध्यमा उंगली में पहनें।
शनिवार को हनुमान जी की भक्ति भाव से पूजा करें। हनुमानजी के भक्तों को शनि नहीं सताते हैं।
काले तिल, आटा, शक्कर को मिलाकर शनिवार के दिन चींटियों को खिलाएं।
भोलेनाथ को जल में काला तिल मिलाकर अर्पित करें। इससे गंभीर रोगों से मुक्ति मिलती है।
इस स्टोरी को देखने के लिए थॅंक्स